शीना बोरा मर्डर केस में एक अहम जानकारी आ रही है. शीना की बचपन की एक दोस्त ने खुलासा किया है कि शीना और उसकी मां इंद्राणी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. उनमें अक्सर झगड़ा होता था. इसी वजह से शीना ने राहुल के साथ रहना शुरू कर दिया था.
शीना की दोस्त के मुताबिक शीना और मिखाइल बोरा इंद्राणी और सिद्धार्थ दास के बच्चे हैं. मिखाइल बोरा को कभी भी अपनी बहन की चिंता नहीं रही. यहां तक कि मिखाइल अपने नाना-नानी की पिटाई भी करता है.
शीना की दोस्त ने खुलासा किया है कि शीना और राहुल के बारे में पीटर मुखर्जी को पूरी जानकारी थी. वे यह भी जानते हैं कि इंद्राणी और शीना के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इसी बात से तंग आकर शीना ने राहुल के साथ रहना शुरु कर दिया था. वो दोनों शादी की योजना बना रहे थे.