इस बहुचर्चित हत्याकांड की कहानी में एक नया किरदार और आ गया है. जो अब तक सबसे छिपा रहा. वो है इंद्राणी की दूसरी बेटी विधि. दरअसल विधि संजीव खन्ना और इंद्राणी की बेटी है. लेकिन वह इंद्राणी के साथ ही रह रही है. यानी पीटर मुखर्जी के घर में. अब सवाल उठता है कि क्या विधि के बारे में भी पीटर को जानकारी नहीं थी. क्या पीटर इस मामले में झूठ बोल रहे हैं?
कौन है विधि
शीना मर्डर केस की तमाम उठा पटक के बीच विधि का नाम सामने आया. विधि दरअसल संजीव खन्ना और इंद्राणी की बेटी है. चौंकाने वाली बात ये है कि वह इंद्राणी के साथ रह रही थी. आजतक ने विधि से संपर्क साधा. और विधि से खास बातचीत की.
क्या कहा विधि ने
विधि ने आजतक को बताया कि वह इस खुलासे से बेहद हैरान है. उसकी मां ने ऐसा किया उसे यकीन ही नहीं हो रहा है. विधि ने शीना के बारे में बताया कि मां ने कहा था कि वह मेरी मौसी है. जब मैं छोटी थी तो उससे मुलाकात हुई थी. शीना हंसमुख और अच्छी लड़की थी. वह जब भी मुझसे मिली तो मेरे साथ खेला करती थी. वह मेरे करीब हो गई थी लेकिन उसका और मेरा रिश्ता गहरा नहीं था.
विधि के मुताबिक वह दो बार गोवाहटी भी गई. एक बार इंद्राणी के साथ और एक बार उसके बगैर. उसने बताया कि शीना, पीटर मुखर्जी और इंद्राणी को पापा ममा कहा करती थी. मगर मां ने ऐसा किया मैं सोच भी नहीं सकती.
संजीव खन्ना के बारे में विधि ने कहा कि उनसे मेरा कोई वास्ता नहीं. वो मेरे बॉयोलॉजिकल पिता हो सकते हैं. लेकिन मेरे असली पिता पीटर मुखर्जी ही हैं. उसने पीटर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा.
ड्राइवर श्याम के बारे में उसने बताया कि वह सालों से हमारे घर में है. मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं जानती. वो कभी-कभी मुझे स्कूल छोड़कर आता था. वह और ड्राइवरों की तरह ही था. उससे कभी ज्यादा बात नहीं हुई.
मिखाइल के बारे में भी विधि ने कोई ज्यादा बात नहीं की. उसका कहना था कि उससे कोई वास्ता नहीं रहा.