scorecardresearch
 

पीटर-इंद्राणी से एकसाथ पूछताछ, संजीव के घर से लैपटॉप जब्त

शीना मर्डर केस में पहली बार इंद्राणी के वर्तमान पति और मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी से पूछताछ की गई. पीटर को पूछताछ के लिए खार थाने में तलब किया गया था. इस दौरान पुलिस इंद्राणी को भी थाने ले आई. दोनों के वकील भी वहां मौजूद थे. पुलिस ने दोनों को साथ बैठाकर पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने पीटर मुखर्जी के घर से एक सूटकेस भी बरामद किया है.

Advertisement
X
इंद्राणी और पीटर मुखर्जी
इंद्राणी और पीटर मुखर्जी

शीना मर्डर केस में पहली बार इंद्राणी के वर्तमान पति और मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी से पूछताछ की गई. पीटर को पूछताछ के लिए खार थाने में तलब किया गया था. इस दौरान पुलिस इंद्राणी को भी थाने ले आई. दोनों के वकील भी वहां मौजूद थे. पुलिस ने दोनों को साथ बैठाकर पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने पीटर मुखर्जी के घर से एक सूटकेस भी बरामद किया है.

पुलिस ने पीटर मुखर्जी को बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे खार थाने में तलब किया था. यह पहला मौका था जब पीटर को विधिवत पूछताछ के लिए बुलाया गया था. थाने के एक कमरे में दोनों को एक साथ बैठाया गया. इंद्राणी अपने सामने पीटर को देखकर भावुक हो गई. कुछ ही देर में पुलिस ने पीटर पर सवाल दागने शुरु किए. पीटर ने पुलिस को सहयोग तो किया लेकिन वे असहज दिखाई दिए.

दरअसल, 29 अगस्त को ही साफ हो गया था कि अब पीटर मुखर्जी से पूछताछ हो सकती है. इस बात का खुलासा भी सबसे पहले आजतक ने ही किया था. उनका तीन बार बयान बदलना. पूरे मामले से अनजान बने रहना पुलिस को भी हैरान कर रहा था. इसलिए पुलिस ने बुधवार की सुबह पीटर और इंद्राणी को साथ बैठाकर पूछताछ करने की योजना बनाई थी. हालांकि अभी तक पूछताछ का कोई ब्योरा नहीं मिल पाया.

माना जा रहा है कि पुलिस ने पीटर से वो सभी सवाल पूछे जिनके जवाबों का ताल्लुक सीधे तौर पर शीना की हत्या से है. पुलिस ने यह जानने की कोशिश भी की कि पीटर कहीं जानबूझ कर शीना और इंद्राणी के रिश्ते से अनजान तो नहीं बने रहे. क्या उन्हें वाकई इस बात का इल्म नहीं था कि मिखाइल शीना का भाई और इंद्राणी का बेटा है.

पुलिस ने सुबह से अब तक पीटर मुखर्जी से दो बार पूछताछ की है. इस दौरान मुंबई पुलिस की एक टीम वर्ली में पीटर के घर भी गई. पुलिस ने वहां से एक सूटकेस बरामद किया है. यह सूटकेस किसका है और पुलिस इसे क्यों लाई है, अभी तक यह साफ नहीं हो सका. माना जा रहा है कि पुलिस पीटर से दोबारा भी पूछताछ कर सकती है.

उधर, मुंबई पुलिस की एक टीम कोलकाता में संजीव खन्ना के घर गई. जहां से टीम ने संजीव का लैपटॉप बरामद कर लिया है.

Advertisement
Advertisement