scorecardresearch
 

NCB की टीम को शक, सुशांत सिंह राजपूत को चोरी छुपे दी जाती थी ड्रग्स

सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की एंट्री उसी रोज हो गई थी, जब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने रिया चक्रवर्ती का मोबाइल फोन क्लोन कर कई ऐसे मैसेज रिट्रीव कर लिए थे, जिनमें रिया खुलेआम ड्रग्स की लेन-देन की बात कर रही थी.

Advertisement
X
सीबीआई के साथ-साथ NCB और ED भी इस केस की जांच कर रहे हैं
सीबीआई के साथ-साथ NCB और ED भी इस केस की जांच कर रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीआई की SIT कर रही है जांच
  • प्रवर्तन निदेशालय कर रहा लेन-देन की जांच
  • ड्रग्स का एंगल आने से NCB की एंट्री

CBI की एसआईटी सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ कर रही है. जांच कई पहलुओं पर हो रही है. अब सुशांत केस में ड्रग्स एक नया एंगल आ चुका है. पर सवाल यह है कि क्या ड्रग्स महज खरीदारी तक सीमित है, या फिर इसका लिंक सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी है. रिया चक्रवर्ती से जो पूछताछ हुई, उसमें ड्रग्स पर अहम सवाल पूछे गए. सूत्रों के मुताबिक सवाल-जवाब के दौरान कई बार रिया घबराईं भी. 

Advertisement

सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की एंट्री उसी रोज हो गई थी, जब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने रिया चक्रवर्ती का मोबाइल फोन क्लोन कर कई ऐसे मैसेज रिट्रीव कर लिए थे, जिनमें रिया खुलेआम ड्रग्स की लेन-देन की बात कर रही थी. अब जबकि रिया की ड्रग चैट की दूसरी किश्त सामने आई है. सुशांत की मौत का ड्रग एंगल थोड़ा और गहराता नजर आ रहा है. आपको याद होगा कि पहले सामने आई चैट में रिया की एक करीबी जया साहा किसी को चाय या कॉफी में चोरी छुपे ड्रग्स देने की बात कर रही थी, लेकिन अब सामने आए चैट में खुद रिया भी किसी सुश के लिए ड्रग्स मांगती नजर आ रही है. और ईडी और सीबीआई से लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी ये शक है कि ये सुश सुशांत सिंह राजपूत ही हैं. यानी रिया का सुशांत सिंह राजपूत को चोरी-छुपे ड्रग्स दिए जाने का एक और सबूत.

Advertisement

ईडी ने रिया के मोबाइल फोन से रिट्रीव किए गए इन संदिग्ध वॉट्सएप चैट को सीबीआई के साथ तो साझा किया ही है, अब मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी शामिल हो चुकी है. इस जांच की जद में रिया के साथ-साथ और भी लोग आ चुके हैं, जिनके साथ रिया ने कभी ना कभी ड्रग्स को लेकर बातचीत की. खबरों के मुताबिक रिया ने ड्रग डीलिंग के लिए ही एक वॉट्सएप ग्रुप बना रखा था और इस ग्रुप में सैमुअल मिरांडा से लेकर रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी और दीपेश सावंत जैसे लोग शामिल थे.

जुलाई 2019 को हुए ऐसे ही एक ग्रुप चैट में ये लोग ना सिर्फ स्टफ यानी ड्रग्स लेने बल्कि मैरिजुआना से भरे सिगरेट रोल करने की भी बात कर रहे हैं. साफ है रिया और उसकी ड्रग्स कंपनी के तार ड्रग माफियाओं से भी जुड़े हुए हैं. इस चैट में वाटरस्टोन रिजॉर्ट का भी जिक्र है और ड्रग्स की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. चैट्स में सुशांत के घर पर होने वाली पार्टी की प्लानिंग के साथ कौन सी और कितनी ड्रग्स लेनी है, इस पर भी बात हो रही है. इसमें ये भी लिखा है कि सुशांत को क्या देना है. हालांकि इस चैट में सुशांत कहीं पर बात करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. 

Advertisement

हालांकि आजतक के साथ एक इंटरव्यू में रिया पहले ही ना सिर्फ कभी भी ड्रग्स ना लेने की बात कह चुकी है, बल्कि उसने दावा किया है कि अपनी बात सही साबित करने के लिए वो ब्लड टेस्ट तक करवाने को तैयार है. लेकिन इन दावों से अलग रिया के चैट की हकीकत क्या है. ये हम आपको बताने वाले हैं.

ड्रग्स की डर्टी चैट नंबर 1
ड्रग्स को लेकर हुई इस चैट में रिया के अलावा उसका भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा और आनंदी शामिल हैं. इसमें रिया एक जगह लिखती है. उसे 'डूबी' चाहिए. सुश के लिए 'डूबी' भेजो. जबकि सिद्धार्थ पिठानी कहता है. मिरांडा यहां पर है. डूबी यानी एक तरह की गांजे की सिगरेट. इसी चैट में गैंग का एक मेंबर बताता है कि वाटरस्टोन रिसॉर्ट की बुकिंग कैंसल हो चुकी है. जबकि रिया ड्रग डिलिवरी के लिए आने वाले शख्स को लिफ्ट का दरवाजा लॉक कर देने की बात याद दिलाती है. 

ड्रग्स की डर्टी चैट नंबर 2
इसमें सैमुअल मिरांडा किसी शख्स से चैट करता हुआ नजर आ रहा है. वो शख्स किसी अशोक को कॉल करने के लिए कहता है. जिसके जवाब में मिरांडा पूछता है, 'स्टफ' के लिए ही ना? लेकिन जवाब मिलता है और स्टफ नहीं है. ऐसे में मिरांडा हामी भरता है. जबकि सिद्धार्थ बताता है कि सिर्फ एक डूबी बची है. आगे सिद्धार्थ पूछता है कि अशोक किसके ड्रग की खेप का इंतजाम करने की बात कह रहा है. इस पर सामने वाला शख्स जवाब देता है कि वो आज इंतजाम करने की बात कह चुका है. इस चैट में भी रिया के नजदीकियों की ड्रग को लेकर बेचैनी साफ झलकती है.

Advertisement

ड्रग्स की डर्टी चैट नंबर 3
इस चैट में बातचीत के बीच सैमुअल मिरांडा ड्रग्स की एक तस्वीर भी शेयर करता है. जाहिर है, ये तस्वीर पार्टी में आने वाले लोगों को ललचाने के लिए ही है. लेकिन रिया और उसके दोस्तों के मोबाइल फोन से सामने आए इन चैट ने रिया की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. ईडी की ओर से रिट्रीव किए गए इन चैट के स्क्रीन शॉट्स खुद सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है. और पूछा है कि आखिर ये सब चल क्या रहा था. जाहिर है, मामला बेहद संगीन है. और इससे रिया और डर्टी ड्रग कंपनी घिरती जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement