सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जारी है. यह जांच, कहां-कहां जा रही है और किस तरफ मोड़ ले रही है, मालूम नहीं. जांच शुरू हुई तो पहले मुंबई पुलिस आई, फिर बिहार पुलिस, फिर ईडी, फिर सीबीआई और अब नॉर्कोटिक्स डिपार्टमेंट. मामला सुशांत की मौत से होते-होते अब ड्रग्स तक जा पहुंचा है.
ड्रग्स से जुड़ी रिया की व्हाट्सएप चैट के सामने आने से सुशांत केस में नया मोड़ आ गया है. इस केस की जांच में अब नारकोटिक्स विभाग की भी एंट्री हो गई है. जांच एजेंसियों ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती के कुछ डिलीट किए गए व्हाट्सएप चैट को रिट्रीव किया है. जिससे ड्रग्स का एंगल सामने आया है. चैट से पता चलता है कि सुशांत भी ड्रग्स की गिरफ्त में थे और इसे छोड़ना चाहते थे.
इस केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जया साहा को नोटिस भेजा है. जया साहा का नाम रिया के ड्रग्स चैट में सामने आया था. आज तक के पास रिया के फोन चैट की एक्सक्लूसिव जानकारी है, जिसके मुताबिक, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो. किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा.
इस बीच ED ने जिन आरोपों के तहत रिया के फोन को क्लोन किया है, उसके कागजात आजतक के हाथ लगे हैं. ED सुशांत केस में PMLA के सेक्शन 66 के तहत काम कर रही है. इसमें खुलासा हुआ है कि ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन को क्लोन किया है, इन दोनों ही फोन का डिजिटल डेटा विश्लेषण किया जा रहा है.
इस खुलासे के तहत ही रिया चक्रवर्ती की सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश, जया साहा, सिमोन खंबाटा और गौरव आर्या के साथ की व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं. इसमें पता चला है कि रिया और सैमुअल मिरांडा लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे. साथ ही दोनों ही सुशांत के फंड को अपने कामकाज के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. दावा किया गया है कि सैमुअल मिरांडा के जरिए ही रिया ने सुशांत के डेबिट कार्ड का PIN हासिल कर लिया था.