scorecardresearch
 

सुशांत की बीमारी के बारे में जानती थी बहन प्रियंका! व्हाट्सएप चैट से खुलासा

सुशांत केस में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिससे सुनने और जानने के बाद आपको कई सवालों के जवाब मिलेंगे. रिया चक्रवर्ती लगातार कहती आईं हैं कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे, उनका इलाज चल रहा था. सुशांत का परिवार इसे खारिज करता रहा था. मगर ये साफ नहीं था कि सच क्या है, झूठ क्या.

Advertisement
X
सुशांत केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं
सुशांत केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले सीबीआई की SIT ने शुरू की थी जांच
  • प्रवर्तन निदेशालय कर रहा लेन-देन की जांच
  • ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रहा है NCB

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में बीते 10 दिनों से डेरा डाला हुआ है. जांच एजेंसी तमाम चश्मदीदों और आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यहीं रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ की जा रही है. सीबीआई की एसआईटी इस मामले से जुड़े हर सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement

अब सुशांत केस में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिससे सुनने और जानने के बाद आपको कई सवालों के जवाब मिलेंगे. रिया चक्रवर्ती लगातार कहती आईं हैं कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे, उनका इलाज चल रहा था. सुशांत का परिवार इसे खारिज करता रहा था. मगर ये साफ नहीं था कि सच क्या है, झूठ क्या है. रिया सच बोल रही है, या सुशांत के घर वाले?  

सुशांत के साथ आखिरकार 14 जून को क्या हुआ था? उनकी मौत का रहस्य देश की तीन-तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी खोजने में जुटी हैं. लेकिन आजतक के पास सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच हुई चैट हाथ लगी है जो 8 तारीख की है. इस चैट से खुलासा हुआ है कि प्रियंका और सुशांत के बीच दवाओं और इलाज को लेकर बातचीत हो रही है. 

Advertisement

दरअसल, जिस वक्त प्रियंका और सुशांत के बीच ये चैट हुई थी, रिया भी सुशांत के घर में मौजूद थीं. इस चैट के सामने आने से एक बात तो बिल्कुल साफ है कि सुशांत के परिवारवालों को उनकी बीमारी के बारे में पता था. हालांकि पहले उनके परिवार वाले दावा कर रहे थे कि सुशांत के डिप्रेशन के बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम था. अब इस चैट के सामने आने से हकीकत भी जाहिर हो रही है.

उधर, रिया की एक और ड्रग चैट सामने आ गई. आपको याद होगा कि इससे पहले सामने आई चैट में रिया की एक करीबी जया साहा किसी को चाय या कॉफी में चोरी छुपे ड्रग्स देने की बात कर रही थी, लेकिन अब सामने आए चैट में खुद रिया भी किसी सुश के लिए ड्रग्स मांगती नजर आ रही है. 

इसी वजह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई से लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तक सभी को ये शक है कि ये 'सुश' सुशांत सिंह राजपूत ही हैं. यानी रिया का सुशांत सिंह राजपूत को चोरी-छुपे ड्रग्स दिए जाने का एक और सबूत सामने आ गया है. इस जांच की जद में रिया के साथ-साथ वो लोग भी आ चुके हैं, जिनके साथ रिया ने कभी ना कभी ड्रग्स को लेकर बातचीत की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement