scorecardresearch
 

लड़की की लाश, गिरफ्त में कातिल और CCTV का खुलासा... यशश्री मर्डर केस में पुलिस के सामने आए कत्ल के 3 मोटिव!

सीसीटीवी की कुछ तस्वीरों ने पहले ही ये इशारा दे दिया था कि उरण की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना जानकार दाऊद शेख है. और अब दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर उरण पुलिस ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है.

Advertisement
X
पुलिस ने यशश्री के कातिल को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है
पुलिस ने यशश्री के कातिल को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है

Yashashree Shinde Murder Case Revealed: मुंबई के करीब 20 साल की जिस लड़की का बेरहमी से कत्ल किया गया. उसके कत्ल की पहेली को आखिर पुलिस ने सुलझा लिया है. कातिल के तौर पर जो नाम सामने आया है, वो वही दाऊद नाम का लड़का है, जिसने 6 साल पहले लड़की का यौन शोषण किया था और इसी जुर्म में वो जेल गया था. मगर हैरानी की बात ये है कि कत्ल के मकसद को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है. पुलिस की तहकीकात जारी है.        

Advertisement

जिस पर शक था, वही निकला कातिल
सीसीटीवी की कुछ तस्वीरों ने पहले ही ये इशारा दे दिया था कि उरण की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना जानकार दाऊद शेख है. और अब दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर उरण पुलिस ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है. पुलिस की मानें तो दाऊद ने शुरुआती पूछताछ में यशश्री की जान लेने की बात कबूल भी कर ली है. 

साफ नहीं कत्ल का मोटिव
ये और बात है कि जान लेने की वजह यानी कत्ल के मोटिव को लेकर सवाल बरकरार हैं. उरण पुलिस का कहना है कि जब आरोपी दाऊद को नवी मुंबई लाकर उससे पूछताछ होगी, तभी क़त्ल का मोटिव क्लीयर होगा. असल में मुंबई के करीब उरण तालुका की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का पिछले गुरुवार और शुक्रवार के दरम्यान कत्ल हो गया था. बाद में पुलिस ने उसकी क्षत-विक्षत लाश बरामद की थी, जिस पर चाकुओं से वार किए जाने के कई निशान थे. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज ने खोला कातिल का राज
वैसे तो अपनी बेटी की गुमशुदगी और कत्ल के बाद से ही शिंदे परिवार एक टैक्सी ड्राइवर दाऊद शेख पर इल्ज़ाम लगा रहा था, लेकिन जब पुलिस ने मौका-ए-वारदात के इर्द-गिर्द की सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट की, तो ये कहानी तकरीबन पूरी तरह साफ हो गई कि कैसे यशश्री शिंदे गुरुवार की दोपहर करीब दो बज कर 17 मिनट पर खुद ही पैदल चल कर उस जगह की तरफ जाती हुई दिख रही है, जिस जगह उसकी लाश मिली थी, जबकि इसके बमुश्किल पांच मिनट बाद दो बजकर 22 मिनट के आस-पास दाऊद शेख भी उसी तरफ जाता हुआ दिख रहा है. यानी ये दोनों फुटेज इस बात का इशारा करते हैं कि दोनों गुरुवार की दोपहर उसी जगह पर थे, जहां यशश्री की लाश मिली थी यानी उसकी हत्या हुई थी.

दाऊद से अक्सर बात करती थी यशश्री
लेकिन ये तो सिर्फ एक सबूत है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उसके पास यशश्री की सीडीआर मौजूद है, जिससे ये पता चलता है कि उसकी दाऊद शेख से बात होती थी और गुरुवार को अपनी मौत से पहले भी उसकी दाऊद से कई बार बात हुई थी. ये सीडीआर इस बात का इशारा है कि दाऊद ने उसे फोन कर मिलने बुलाया था और फिर उसकी जान ले ली. अब बात कत्ल के संभावित मोटिव यानी वजह की. पुलिस फिलहाल जो पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

कत्ल की संभावित वजह नंबर-1- बदले के लिए ले ली जान?
असल में दाऊद शेख ने साल 2019 में ही यशश्री से दोस्ती गांठकर उसका शोषण किया था. तब यशश्री नाबालिग थी. जिस पर उसके घरवालों ने दाऊद के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी और वो जेल चला गया था. ऐसे में घरवालों को शक है कि दाऊद ने उनसे और उनकी बेटी से बदला लेने के लिए ही उसका क़त्ल कर दिया. क्योंकि वो जेल जाने के बाद उनसे खुंदक रखता था. ज़ाहिर है ये थ्योरी काफी अहम है. और पुलिस फिलहाल इस पहलू की भी जांच में जुटी है कि यशश्री के कत्ल और उसकी लाश के साथ की गई दरिंदगी के पीछे यही वजह है या फिर कुछ और?

कत्ल की संभावित वजह नंबर-2- लव ट्रायंगल में हुआ कत्ल?
दाऊद शेख और यशश्री में जान-पहचान थी और दोनों में बात होती थी, ये तो अब क्लीयर है. इस बीच पुलिस ने कर्नाटक के ही रहने वाले मोहसिन नाम के एक और लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिसके साथ यशश्री शिंदे की फोन पर बातचीत होती थी. ऐसे में पुलिस को ये शक है कि इस कत्ल के पीछे कोई लव ट्रायंगल जैसी बात भी हो सकती है, जिसमें मोहसिन से बात करने पर दाऊद यशश्री से चिढ़ता हो और इसी चिढ़ में उसने यशश्री की जान ले ली हो? लेकिन ये अभी एक संभावित थ्योरी है. इस थ्योरी का सच सही मायने में दाऊद से पूछताछ के बाद ही सामने आ सकता है.

Advertisement

क़त्ल की संभावित वजह नंबर-3- शादी के चक्कर में हुआ कत्ल?
पुलिस को एक शक शादी को लेकर हुए झगड़े का भी है. असल में पुलिस को कुछ सूत्रों से पता चला है कि दाऊद यशश्री के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की इसके लिए तैयार नहीं थी. वैसे भी दोनों का ताल्लुक अलग-अलग धर्म से है. यशश्री के घर वाले एक बार अपनी बेटी के साथ ज्यादती के इल्जाम में दाऊद को जेल भिजवा चुके थे, ऐसे में यशश्री के घरवाले इस रिश्ते के लिए कभी तैयार नहीं होते. जाहिर है यशश्री भी इसके लिए तैयार नहीं थी और उसने दाऊद को शादी से इनकार कर दिया होगा, जिसके गुस्से में दाऊद ने यशश्री को बुला कर धोखे से उसकी जान ले ली. फिलहाल पुलिस को दाऊद के नवी मुंबई पहुंचने का इंतजार है, ताकि उससे पूछताछ कर पूरी कहानी पता की जा सके.

25 जुलाई को गायब हो गई थी लड़की
नवी मुंबई के उरण तालुका की रहने वाली 20 साल की एक लड़की यशश्री शिंदे अचानक अपने घर से गायब हो गई. गुरुवार, 25 जुलाई की सुबह वो किसी फ्रेंड से मिलने जाने की बात कह घर से निकली थी. लेकिन शाम हो जाने पर भी घर नहीं लौटी. ऊपर से उसका मोबाइल फोन भी स्विच्ड ऑफ हो गया. ऐसे में परेशान घरवालों ने पहले अपने तौर पर यशश्री को ढूंढने की काफी कोशिश की, उसके दोस्तों के साथ-साथ अपने नाते रिश्तेदारों से भी यशश्री को लेकर पूछताछ की. लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को ही उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

Advertisement

पुलिस को मिली थी लावारिस लाश
कॉमर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद यशश्री एक कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम कर रही थी. घरवालों के मुताबिक उसका सर्कल काफी लिमिटेड था. ऐसे में उसकी गुमशुदगी को लेकर खुद पुलिस भी हैरान थी. लेकिन अभी पुलिस उसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी जुटा पाती, तब तक शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात कोटनाका इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास पुलिस को एक लावारिस लाश के पड़ी होने की खबर मिली. ये लाश एक लड़की की थी. और इत्तेफाक से मरने वाली लड़की की उम्र भी 20-22 साल के आस-पास थी. ऐसे में उरण पुलिस ने यशश्री के घरवालों को खबर दी, ताकि वो लाश देख कर ये बता सकें कि वो लाश उनकी बेटी की है या फिर किसी और की?

तफ्तीश में नाम आने पर दाऊद की गिरफ्तारी
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर यशश्री की ये हालत किसने की? आखिर इस लड़की की या फिर उसके घरवालों की किसी से ऐसी क्या दुश्मनी थी? और बस इसी के बाद जांच में दाऊद शेख का नाम सामने आया और अब पुलिस ने कत्ल के आरोपी दाऊद शेख को गिरफ्तार कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement