scorecardresearch
 

अंडे उबाला, केक-आइस्क्रीम खाया, फिर किया रेप और मर्डर

सात जून को पहली बार परफ्यूम का बिजनेस करने वाली मोनिका इसी अपार्टमेंट में आती है. उसे किराए पर फ्लैट चाहिए था. इत्फेकाक से तब ड्यूटी पर राजकुमार ही था. मोनिका को पहली नजर में देखते ही उसकी हवस जाग जाती है.

Advertisement
X
एटीएम के सीसीटीवी कैमरे से पकड़ा गया आरोपी
एटीएम के सीसीटीवी कैमरे से पकड़ा गया आरोपी

गोवा के एक पॉश अपार्टमेंट की छत पर एक शख्स दो दिन तक भूखे-प्यासे छुपा रहता है. दो दिन बाद उसे जैसे ही मौका मिलता है वह उस फ्लैट में घुस जाता है. उस फ्लैट में रहने वाली 38 साल की महिला पर चार महीने से उसकी नजर थी. बेडरूम में बेड पर उस महिला को बांधने के बाद सबसे पहले वो किचेन में जाता है. अंडे उबालता, केक और आइस्क्रीम खाता. इसके बाद वो पहले रेप करता और फिर मर्डर. उसके बाद भी भागता नहीं. पहले शेव बनाता फिर घर से निकलता है.

Advertisement

सिक्यूरिटी एजेंसी में नौकरी करता था
दरअसल इस कहानी की शुरूआत चार महीने पहले सात जून को होती है. पंजाब के भटिंडा का रहने वाला राजकुमार गोवा की फोर्स सिक्यूरिटी एजेंसी में नौकरी करता था. बतौर सिक्यूरिटी गार्ड उसकी ड्यूटी सपना राज वैली के इसी अपार्टमेंट में लगी हुई थी. सात जून को पहली बार परफ्यूम का बिजनेस करने वाली मोनिका इसी अपार्टमेंट में आती है. उसे किराए पर फ्लैट चाहिए था. इत्फेकाक से तब ड्यूटी पर राजकुमार ही था. मोनिका को पहली नजर में देखते ही उसकी हवस जाग जाती है.

एंट्री लेने के लिए कार वाश करने लगा
इत्तेफाक से इसके चार-पांच दिन बाद ही राजकुमार ने देखा कि मोनिका उसी अपार्टेमंट में एक फ्लैट में रहने लगी है. यानी उसे किराए पर फ्लैट मिल चुका था. अब राजकुमार लगातार मोनिका पर नजरें रखता. जल्दी ही उसे पता चल गया कि मोनिका अकेली रहती है और फ्लैट पर बेहद कम लोग आते हैं. मोनिका के फ्लैट में एंट्री मारने के लिए राजकुमार अब गार्ड के साथ-साथ अपार्टमेंट के लोगों की कार भी वॉश करने लगा.

Advertisement

मोनिका के फ्लैट में घुसने के लिए मोनिका की जिस कार को राजकुमार वॉश करता था उसी कार की वजह से राजकुमार को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. दरअसल मोनिका का छाता कार से गायब था. बाद में वो छाता राजकुमार के कमरे से मिला. राजकुमार के खिलाफ पहले भी अपार्टमेंट के लोगों ने कई शिकायत की थी. पर इस बार सबूत भी था. लिहाजा 22 जुलाई को राजकुमार को सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी से हटा दिया गया.

बदला लेने के लिए आया था गोवा
मोनिका को लेकर पहले से राजकुमार की नीयत खराब थी. उसपर से नौकरी भी चली गई. जिसके लिए वो मोनिका को ही जिम्मेदार मानने लगा. गोवा में दूसरी जगह नौकरी नहीं मिली तो नौकरी की तलाश में राजकुमार चेन्नई, मुंबई, पुणे गया. मगर फिर वहां से दो अक्तूबर को वापस गोवा आ गया. मोनिका से बदला लेने के लिए.

ठीक गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर को राजकुमार वापस पणजी पहुंचता है. रात कहीं और गुजारने के बाद तीन अक्टूबर को दिन में वो फिर से सपना राज वैली अपार्टमेंट जाता है. चूंकि उसकी दो महीने की तनख्वाह बाकी थी और कुछ लोगों से कार धुलाई के भी पैसे लेने थे लिहाजा वो आसानी से अपार्टमेंट में दाखिल हो जाता है. लेकिन फिर वापस बाहर नहीं निकलता. बल्कि सीधे वो मोनिका के फ्लैट के छत पर जाकर छुप जाता है. और अगले दो दिन तक भूखे-प्यासे उसी छत पर मौके का इंतजार करता है.

Advertisement

घर में सीसीटीवी कैमरा ही नहीं था
पणजी में एक पॉश अपार्टमेंट में रेप और मर्डर की ये खबर जैसे ही फैलती है पूरा गोवा सकते में आ जाता है. गोवा पुलिस बेहद दबाव में थी. किसी तरह केस जल्दी सुलझाना था. पर मुश्किल ये थी कि जिस अपार्टमेंट में वारदात हुई वहां कोई सीसीटीवी कैमरा ही नहीं था. और ना ही कोई ऐसा जिसने राजकुमार को यहां आते या जाते देखा. अब कातिल तक पहुंचने का पुलिस के पास सिर्फ एक रास्ता था. और वो था मोनिका का एटीएम कार्ड.

राजकुमार मोनिका का मर्डर कर भाग चुका था. पर पड़ोसियों को इस वारदात की खबर अगले दिन सुबह लगी. जब मेड घर पहुंची और घंटी बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों और पुलिस की मदद से दरवाजा खोला गया. अंदर बेड पर मोनिका की लाश पड़ी थी. जिस्म पर कोई कपड़ा नहीं था और दोनों हाथ अब भी बंधे थे.

एटीएम के सीसीटीवी कैमरे से पकड़ा गया
बाद में फ्लैट की तलाशी लेने पर पुलिस ने पाया कि मोनिका के पर्स या घर में कोई भी एटीएम या डेबिट कार्ड नहीं है. जबकि उसके बिल हैं. ये बात पुलिस को अजीब लगी. इसी के बाद पुलिस ने उस बैंक को खबर दी और मोनिका के कार्ड नंबर पर नजर रखने को कहा. तरीका काम कर गया. पुलिस को जल्दी ही दो एटीएम से मोनिका के कार्ड से एक शख्स पैसा निकालते सीसीटीवी कैमरे में मिल गया. एक पणजी के एटीएम से दूसरा बंगलुरू के एटीएम से. उसकी तस्वीर दिखाने पर सपना राज वैली अपार्टमेंट के लोगों ने पहचान लिया कि ये वही पुराना सिक्यूरिटी गार्ड है.

Advertisement

आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
इसी के बाद बंगलुरू पुलिस को फौरन खबर दी गई. जल्दी ही राजकुमार का पता चल गया. वो बंगलुरू के एक होटल में ठहरा था. बंगलुरू पुलिस ने होटल में जाकर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी की ये तस्वीरें उसी होटल की हैं. सादी वर्दी में ये लोग कर्नाटक पुलिस के अफसर हैं. राजकुमार को गोवा लाया जा चुका है. अदालत ने उसे फिलहाल आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement