पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार शाम को बर्गर किंग आउटलेट में कई राउंड गोलियां चली. तीन अज्ञात हमलावरों ने करीब 40 राउंड फायरिंग कर अमन जून नाम के शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. अब पुलिस ने इस मामले में अहम खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बर्गर किंग आउटलेट में मारे गए अमन के साथ मौजूद अनु नाम की महिला ने कथित तौर पर फर्जी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए उससे दोस्ती की थी.
अमन जून की उस समय हत्या की गई जब वह राजौरी गार्डन के जे ब्लॉक में बर्गर किंग आउटलेट के अंदर महिला के साथ बैठा था. गुरुवार को सामने आई घटना की सीसीटीवी फुटेज में महिला, जो गैंगस्टर हिमाशु भाऊ से जुड़े जबरन वसूली के एक मामले में भी वांछित है, वह फोन पर मारे गए अमन को कुछ दिखाती हुई नजर आ रही है और इसी दौरान दो शूटरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इसमें अमन को कम से कम 38 गोलियां लगीं.
पहले नॉर्थ कैंपस में होनी थी मुलाकात
संदेह है कि वह अमन को राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में मिलने के लिए ले गई थी, जहां शख्स की हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया कि महिला ने अमन को नॉर्थ कैंप एरिया में मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन जब अमन ने कहा कि वह इतनी दूर नहीं जा सकता है तो उन्होंने राजौरी गार्डन जाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: बर्गर किंग के आउटलेट में फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, तीन बदमाशों ने अमन को मारी थी 40 गोलियां
हत्या को जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और अशोक प्रधान के बीच चल रहे गैंगवार का हिस्सा माना जा रहा है. भगोड़े स्पेन निवासी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, जो बवाना का करीबी सहयोगी है, ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके गिरोह ने अक्टूबर 2020 में बवाना के चचेरे भाई शक्ति सिंह की हत्या का बदला लिया है. पुलिस ने कहा है कि माना जाता है कि अमन ने शक्ति सिंह के ठिकाने के बारे में प्रधान को जानकारी दी थी.
सीसीटीवी आया सामने
गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आए फूड आउटलेट के सीसीटीवी फुटेज में दोनों शूटर अमन के पीछे बैठे दिखाई दे रहे थे, जो महिला से बात कर रहे थे. 14 सेकंड के वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वह महिला अमन को फोन पर कुछ दिखा रही थी, तभी शूटरों ने गोलियां चला दीं. गोलीबारी शुरू होने पर वहां मौजूद अन्य लोग भाग खड़े हुए. अमन ने भी भागने की कोशिश की और काउंटर की ओर भागा, लेकिन दोनों ने उसका पीछा किया और उस पर कई गोलियां चला दीं. एफआईआर के मुताबिक, दोनों शूटरों ने कम से कम 38 गोलियां चलाईं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के अमन का मोबाइल फोन लेकर भागने का संदेह है. इससे पहले अमन ने बाहर इंतजार कर रहे अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया था और उसे महिला दिखाई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोस्त का बयान दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की खास अनु ने अमन को हुस्न के जाल में फंसाया, फिर बर्गर किंग में मरवाईं 40 गोलियां
आपराधिक मामलों में शामिल रही है अनु
अधिकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि महिला ने जून से दोस्ती करने के लिए एक फर्जी सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल किया था. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है, जो अब एक अहम संदिग्ध है, और कई टीमें उसे पकड़ने के लिए काम कर रही हैं. हरियाणा के रोहतक की मूल निवासी महिला आपराधिक मामलों में शामिल रही है, जिसमें हरियाणा के एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के मालिक पर कथित जबरन वसूली का प्रयास भी शामिल है, जिसमें कथित तौर पर हिमाशु भाऊ भी शामिल था.
फर्जी आधार कार्ड से रह रही थी पीजी में
एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम रोहतक में उसके घर और दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित पीजी में गई जहां वह पिछले कुछ दिनों से रह रही थी. अधिकारी ने बताया कि उसने मुखर्जी नगर में आवास पाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने कहा कि वह साइकोलॉजी में ग्रेजुएट है और स्कूल में उसके अच्छे ग्रेड थे.
पुलिस ने आगे कहा कि उन्होंने दो शूटरों की पहचान कर ली है, जो इस साल मार्च में सोनीपत के मुरथल में एक शराब व्यापारी की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि हत्या, जो एक गिरोह की प्रतिद्वंद्विता से संबंधित थी जो हिमांशु भाऊ के इशारे पर की गई थी. अधिकारी ने बताया कि दोनों शूटरों और महिला को पकड़ने के लिए अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ सहित दिल्ली पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं.