scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका: भारतीय मूल के ड्रग्स माफिया की गोली मारकर हत्या, बदले में दो संदिग्ध हत्यारों के सिर काटे

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इलाके में मादक पदार्थ तस्करों के बीच दबदबा कायम करने को लेकर काफी समय से लड़ाई चल रही है.

Advertisement
X
Representative Getty Image
Representative Getty Image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मादक पदार्थ तस्कर की गोली मारकर हत्या
  • तस्कर को उसी के घर में मारी गोली
  • दबदबा कायम करने को लेकर थी लड़ाई

साउथ अफ्रीका में भारतीय मूल के एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद तस्कर के समर्थकों ने दो संदिग्ध हत्यारों का सिर कलम कर उनके शवों को जला दिया. स्थानीय पुलिस का कहना है कि 'टेडी माफिया' के नाम से मशहूर यागनाथन पिल्लई को उसके शैल्क्रॉस स्थित घर पर सिर में दो बार गोली मारी गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पिल्लई से कोई मिलने आने वाला था. इसलिए उसकी बेटी ने दो लोगों को घर में आने दिया. फिर थोड़ी देर बाद गोली की आवाज सुनाई दी तो देखा कि पिल्लई खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है. उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.  

मादक पदार्थ तस्कर की गोली मारकर हत्या 

यागनाथन पिल्लई की हत्या के बाद उसके समर्थकों में जबरदस्त गुस्सा था. इस दौरान उन्होंने दो लोगों को घेर कर पहले पीटा फिर उनका सिर काट दिया. इसके अलावा उनके शवों को सड़क पर ही आग के हवाले कर दिया. पिल्लई (59) के घर पिछले साल छापेमारी की गई थी और उसके खिलाफ अवैध रूप से हथियार और गोला बारूद रखने का मामला दर्ज किया गया था. एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि पिल्लई यहां बहुत लोकप्रिय थे, उन्हें यहां का 'रॉबिन हुड' माना जाता था. क्योंकि वो जरूरतमंद लोगों की मदद करते थे. 

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर जै नैकर ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और निजी सुरक्षा अधिकारियों पर भी समुदाय के लोगों ने गोली चलाई. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 'पब्लिक ऑर्डर पोलिसिंग यूनिट' को बुलाया गया. इलाके में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है.

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि इलाके में मादक पदार्थ तस्करों के बीच दबदबा कायम करने को लेकर काफी समय से लड़ाई जारी है और पिछले 10 महीने में पिल्लई, उनके 32 वर्षीय बेटे सहित कई लोगों की हत्या कर दी गई.  

Advertisement
Advertisement