scorecardresearch
 

नोएडा: शादी के महीने भर बाद इंजीनियर की सड़क चलते गोली मारकर हत्या

नोएडा में दिन दहाड़े कातिलो ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की हत्या कर दी. वारदात उस वक्त की है जब इंजीनियर अपने दोस्त गगन के साथ अपनी फॉर्चूनर कार में जा रहा था. उसे शक हुआ कि एक दूसरी कार (हौंडा एकॉर्ड कार) में कोई उसका पीछा कर रहा है. यह खेल करीब 15 किलोमीटर तक चलता रहा.

Advertisement
X
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान

नोएडा में दिनदहाड़े कातिलों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की हत्या कर दी. वारदात उस वक्त की है जब इंजीनियर अपने दोस्त गगन के साथ अपनी फॉर्चूनर कार में जा रहा था. उसे शक हुआ कि एक दूसरी कार (हौंडा एकॉर्ड कार) में कोई उसका पीछा कर रहा है. यह खेल करीब 15 किलोमीटर तक चलता रहा.

Advertisement

अचानक पीछा कर रही कार ने फॉर्चूनर को ओवरटेक किया. अंकित ने अपने कजन को फोन पर बताया, 'भाई कोई मेरा पीछा कर रहा है. वो मुझे मार देगा. मुझे बचा लो भाई'. बात करते करते ही अचानक फोन पर गोली की आवाज सुनाई दी. पहली गोली फॉर्चूनर के विंड शील्ड यानी सामने वाली शीशे को तोड़ती हुई गाड़ी के ड्राइविंग सीट पर बैठे 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की बांह पर लगी. हैरत की बात यह है कि उसी कार में सवार  इंजीनियर के दोस्त को कातिलों ने बख्श दिया. जो तीन गोली मारी वो तीनों सिर्फ और सिर्फ इंजीनियर को निशाने पर लेकर बेहद करीब से मारी. उसके दोस्त को खरोंच तक नहीं आई.

अपने दोस्त को इस तरह गोली लगते हुए देखकर गगन के हाथ-पांव फूल गये. उसकी समझ में कुछ नहीं आया कि क्या करे. गगन को गाड़ी चलानी भी नहीं आती थी. थोड़ी ही देर में मौके पर जमा लोगों की मदद से उसने अंकित को ड्राइविंग सीट से हटाया और उसे पास के शिवालिक अस्पताल में लेकर गया लेकिन वहां उसकी गंभीर हालत बताई जाने पर लोग अंकित को कैलाश अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अंकित की शादी इसी साल 10 मार्च को हुई थी. नोएडा जैसे शहर में कातिल ने दिन-दहाड़े 15 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में कार से पीछा करके गोली मारकर हत्या करके दिल दहला दिया है. बाद में पता चला कि जिस एकॉर्ड कार में कातिल सवार थे उसका नंबर फर्जी था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कातिल पहले से सोच-समझ कर पूरी प्लानिंग के साथ आए थे. लेकिन कत्ल की वजह का पता नहीं लग पाया है.

पुलिस के मुताबिक मानें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस में काम करने वाले अंकित की सोमवार को छुट्टी थी. वह अपने दोस्त गगन के साथ अपनी बीवी अमिषा चौहान से मिलने उसके दफ्तर सेक्टर-135 गया था. अंकित की बीवी अमीषा भी पेशे से इंजीनियर है और वह एसेंचर नाम की एक कंपनी में काम करती है. अंकित और गगन अमीषा के साथ लंच करके वापस लौट रहे थे.

आखिर अंकित का कातिल कौन हो सकता है और क्या वजह हो सकती है इस कत्ल की? सूत्रों की मानें तो नोएडा पुलिस फिलहाल तीन वजहों को सामने रखकर मामले की तफ्तीश कर रही है. पहली वजह रंजिश, दूसरी वजह महीने भर पहले हुई अंकित की शादी. जबकि तीसरी वजह अंकित मिस आइडेंटिफिकेशन यानी गलत पहचान का शिकार बन गया हो. इस मामले की जांच कर रही पुलिस का ध्यान फिलहाल मरने वाले की किसी से पुरानी दुश्मनी होने पर ही है.

Advertisement

क्या अंकित के कत्ल का तार मेरठ, मुजफ्फरनगर या फिर बंगलुरु से जुड़ा है? दरअसल अंकित मेरठ का रहने वाला था. उसके पिता का वहां प्रॉपर्टी का अच्छा-खासा काम है. जबकि पत्नी अमीषा मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. लेकिन दोनों की जान-पहचान पढ़ाई के दौरान बंगलुरु में हुई थी. अब सवाल यही है कि आखिर कातिल कौन?

Advertisement
Advertisement