scorecardresearch
 

क्‍या है गीतांजलि मर्डर मिस्ट्री का सच?

गुड़गांव के चीफ ज्यूडियशयल मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि के कत्ल की गुत्थी तीन गोली और दो राज में उलझ कर रह गई है. अब इसी राज को जानने के लिए आखिरकार गुड़गांव पुलिस ने गीतांजलि के घरवालों की शिकायत के बाद सीजेएम साहब के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
गीतांजलि
गीतांजलि

Advertisement

गुड़गांव के चीफ ज्यूडियशयल मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि के कत्ल की गुत्थी तीन गोली और दो राज में उलझ कर रह गई है. अब इसी राज को जानने के लिए आखिरकार गुड़गांव पुलिस ने गीतांजलि के घरवालों की शिकायत के बाद सीजेएम साहब के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है.

एफआईआर के मुताबिक सीजेएम को एक बेटा चाहिए था जबकि उनकी दो बेटियां हैं और बेटे की वजह से ही गीतांजलि का कत्ल हो गया. हालांकि खुद सीजेएम ने गीतांजलि के कत्ल के पीछे दो लोगों का हाथ होने का शक जताया है.

गुड़गांव पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर नंबर 501 के मुताबिक गीतांजलि को मारी गई तीन गोली का सच उस दो राज में छुपा है जो खुल गया तो कतिल का चेहरा बेनकाब हो जाएगा. और इन दो राज का सच जानना ही इस वक्त गुड़गांव पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. राज ये कि क्या वाकई बेटा ना होने की वजह से गीतांजलि को रास्ते से हटाया गया? या फिर सीजेएम साहब के हाथों सजा पाए दुश्मनों का ये बदला था? 

Advertisement

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की एमबीए टॉपर गीतांजलि महिलाओं के हक की आवाज अपने अंदाज में उठाती थी. कविता के जरिए.

गुड़गांव की जिस पुलिस लाइंस में गीतांजलि का कत्ल हुआ वो गुड़गांव की सबसे ज्यादा महफूज जगह है. शहर के कमिश्नर से लेकर तमाम पुलिस और सरकारी अफसरों का घर है वहां. पर कमाल ये है कि तीन-तीन गोलियां चलने के बाद भी किसी को फायर की आवाज सुनाई नहीं दी. लिहाजा पुलिस इस संभावना से भी इंकार नहीं कर रही कि कत्ल कहीं और हुआ हो और लाश में बाद में लाकर यहां फेंक दी गई.

गुड़गांव पुलिस लाइंस के अंदर एक तरफ परेड ग्राउंड है और दूसरी तरफ पुलिस और सरकारी अफसरों के घर. गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर का घर भी इसी पुलिस लाइंस में है.

चश्मदीदों के मुताबिक बुधवार शाम तीन से चार बजे के करीब गीतांजलि को पड़ोसियों ने आखिरी बार देखा था. गीतांजलि दोनों बेटियों को अपने इसी घर में छोड़ कर बाहर निकली थी. सीजेएम साहब तब कोर्ट में थे.

इसके बाद शाम पांच बजे के बाद पार्क में टहलने आए एक चश्मदीद ने झाड़ी के करीब गीतांजलि को लहूलुहान पड़े देखा. उसने फौरन पुलिस को खबर दी. पुलिस लाइंस के अंदर ही कत्ल की खबर सुन खुद पुलिस वाले हैरान थे.

Advertisement

पर सबसे अजीब बात ये थी कि कातिल ने गीतांजलि को तीन गोली मारी थी. पुलिस लाइंस में अमूमन हर वक्त सन्नाटे का माहौल रहता है. पर कमाल ये है कि किसी को भी गोली की कोई आवाज सुनाई नहीं दी. यहां तक कि पार्क में टहल रहे लोगों तक को नहीं.

तो क्या गीतांजलि का कत्ल कहीं और किया गया? और क्या कत्ल के बाद लाश लाकर इस जगह झाड़ी में डाली गई? पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस लाइंस के अंदर इस तरह पार्क में किसी पर तीन फायर करना इतना आसान नहीं है. देखने और पकड़े जाने का पूरा खतरा है. लिहाजा इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि कत्ल कहीं और हुआ हो और लाश बाद में लाकर यहां रख दी गई.

इतना ही नहीं तीन गोलियों के अलावा गीतांजलि के सिर पर गहरे चोट के निशान भी मिले हैं. यानी कत्ल से पहले गीतांजलि के साथ हाथा-पाई भी हुई. फिर डंडे या किसी दूसरी चीज से उसके सिर पर वार किया गया. जाहिर है पुलिस लाइंस में घुस कर इस तरह सरेआम पार्क में एक सीजेएम की पत्नी का कत्ल वही कर सकता है जो पुलिस लाइंस के अंदर के माहौल से अच्छी तरह वाकिफ हो. अगर उसने कत्ल पार्क में किया तब भी और लाश लाकर पार्क में फेंकी तब भी.

Advertisement

गीतांजलि के कत्ल के बाद से ही गीतांजलि के घरवाले सीजेएम और उनके परिवार पर तमाम इल्जाम लगा रहे हैं. मगर सीजेएम की तरफ से या उनके परिवार की तरफ से अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा है. हालांकि आजतक ने लगातार उनका पक्ष जानने की कोशिश की. पर सीजेएम या उनके परिवार की तरफ से कोई सामने नहीं आ रहा.

Advertisement
Advertisement