scorecardresearch
 

रहस्य बनी बुजुर्ग की हत्या, सीसीटीवी में दिखाई दी संदिग्ध लड़की

दिल्ली के बेहद पॉश इलाके मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 129 में रहने वाले 64 साल के विजय कुमार की हत्या अभी तक रहस्य बनी हुई है. पुलिस को अभी तक इस सनसनीखेज हत्या का मकसद और कातिल का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज एक सबूत हाथ आया है. इसमें एक लड़की नजर आ रही है, जिसके हाथ में एलइडी है.

Advertisement
X
दिल्ली के पॉश इलाके मयूर विहार की वारदात
दिल्ली के पॉश इलाके मयूर विहार की वारदात

दिल्ली के बेहद पॉश इलाके मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 129 में रहने वाले 64 साल के विजय कुमार की हत्या अभी तक रहस्य बनी हुई है. पुलिस को अभी तक इस सनसनीखेज हत्या का मकसद और कातिल का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से एक सबूत हाथ आया है. इसमें एक लड़की नजर आ रही है, जिसके हाथ में एलइडी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध लड़की विजय कुमार के घर पर करीब 10 से 12 बजे तक रही थी, लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी. पुलिस लड़की की फोटो के साथ हर घर में पूछताछ कर रही है कि शायद कोई पहचान ले, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. हालांकि, लड़की जिस तरह घर में घुसी है, उससे लगता है कि विजय उसे जानते थे.

बताते चलें कि बुधवार को हुए वारदात के वक्त विजय कुमार की पत्नी अपने ऑफिस गई थीं. वह इनकम टैक्स ऑफिस में काम करती हैं. विजय की पत्नी सुबह 9 बजे निकल जाती हैं. शक है कि कातिल 10 बजे के करीब घर में पहुंचा था. घर के अंदर लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं. घर के अंदर सारे जेवरात और कीमती सामान मौजूद हैं.

विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ सामाचार अपार्टमेंट में चार महीने पहले ही शिफ्ट हुए थे. पुलिस को समझ नहीं आ रहा कि आखिर किसी की विजय से क्या दुश्मनी हो सकती है. वह केरल में सीजीएचएस क्लिनिक में काम करते थे. वहीं से चार साल पहले रिटायर हुए थे. पुलिस को इस वारदात की सूचना बुधवार दोपहर में 1.30 बजे हुई थी.

Advertisement
Advertisement