दिल्ली के हौजखास इलाके में स्थित एल्फ कैफे एंड बार में बाउंसर दीपक टंडन मौत मामले में उसके पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के पिता गुलशन टंडन का कहना है कि दीपक ने बार में पंजाबी गाना चलाने को कहा था. इसके बाद वहां झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद बीयर की बोतल मारकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस केस की जांच की जा रही है.
पेशे से बाउंसर दीपक टंडन अपने दो दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की सुबह दिल्ली पहुंचा था. लुधियाना से निकलते समय उसने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद दीपक ने दिल्ली पहुंचकर कनॉट प्लेस, पालिका बाजार में घूमने के दौरान भी फेसबुक पर कई तस्वीरें शेयर की. उसका आखिरी फोटो 31 दिसंबर की रात 8 बजकर 39 मिनट पर हौज खास गांव से शेयर किया गया था. इस आखिरी तस्वीर के साथ दीपक मौत के आगोश में चला गया.
पहली तस्वीर
तारीख- 31 दिसंबर 2016
वक्त- रात 1 बजकर 50 मिनट
जगह- दिल्ली के रास्ते में
दूसरी तस्वीर
तारीख- 31 दिसंबर 2016
वक्त- शाम 4 बजकर 54 मिनट
जगह- कनॉट प्लेस, दिल्ली
आखिरी तस्वीर
तारीख- 31 दिसंबर 2016
वक्त- रात 8 बजकर 39 मिनट
जगह- हौज खास गांव, दिल्ली
नए साल का जश्न मनाने लुधियान से दिल्ली पहुंचे दीपक को इस बात की बिल्कुल भनक नहीं थी कि मौत दबे पांव उसकी ओर बढ़ रही है. उसकी मौत अपने साथ इतने सवाल लेकर आई जिन्हें सुलझाने में दिल्ली पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. पुलिस दीपक की मौत की गुत्थी को सुलझाने की जितनी कोशिश कर रही है वो उतनी ही उलझती जा रही है. पब का स्टाफ और दीपक के दोस्त और घरवाले अलग-अलग दावे कर रहे हैं.
पब स्टाफ के मुताबिक दीपक ने खुद के सिर पर बीयर की बोतल मारी थी. उसकी वजह से उसकी मौत हो गई. परिवार बोतल मारने का आरोप पब के बाउंसर पर लगा रहे हैं. वारदात के वक्त मौके पर ही मौजूद दीपक का दोस्त विक्रम कह रहा है कि एक बाउंसर ने दीपक के सिर पर बीयर की बोतल मारी थी. हालांकि, वो ये नहीं बता पा रहा है कि आखिर झगड़ा किस बात पर हुआ था. उस वक्त वो कहां और क्या कर रहा था.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दीपक ने खुद बोतल अपने सिर पर मारी है. दीपक का डीजे पर गाना चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था. तब उसे पब से बाहर कर दिया गया था, लेकिन वो बाद में फिर से पब में दाखिल हो गया और झगड़ा करने लगा. इसी झगड़े के दौरान उसने बीयर की बोतल अपने सिर पर मार ली. दीपक के पिता को ये एक साजिश लगती है. उनका कहना है कि पंजाबी गाना चलाने को लेकर उनके बेटे की हत्या की गई.