8 मार्च को कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रात के 12 बजे मलेशिया एयरलाइंस का बोइंग 777-200 उड़ान संख्या MH370 बीजिंग के लिए उड़ान भरता है.
कुल 227 मुसाफिरों और 12 क्रू मेंबरों के साथ फ्लाइट लोकल टाइम के मुताबिक रात 12 बजे टेकऑफ करती है. बीजिंग तक की दूरी साढ़े छह घंटे में पूरी होनी थी. यानी सुबह साढ़े छह बजे इसे बीजिंग एयरपोर्ट लैंड पर करना था. लेकिन टेक ऑफ के महज कुछ ही मिनटों बाद इस फ्लाइट का संपर्क एटीसी से टूट जाता है.
कुआलालंपुर से जब विमान ने उड़ान भरा तो मौसम साफ था. विमान में कुल 154 चीनी, 38 मलेशियाई चार अमेरिकी और पांच हिंदुस्तानी समेत कुल 14 मुल्कों के 227 मुसाफिर सवार थे. उड़ान भरने के करीब घंटे भर बाद जैसे ही विमान मलेशिया से 150 किलोमीटर दूर दक्षिण चीन सागर के ऊपर पहुंचता है अचानक उसका संपर्क एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट जाता है. एटीसी से संपर्क टूटने से ऐन पहले विमान 35 हजार फीट की उंचाई पर उड़ान भर रहा था. और संपर्क टूटने से पहले पायलट ने एटीसी को जो आखिरी संदेश दिया था वो था... "ऑलराइट गुडनाइट".
इसके बाद अचानक विमान लापता हो जाता है. ऐसा लापता कि पिछले छह दिनों से 12 देशों के 39 विमान और 42 समुद्री जहाज़ 27000 किलीमोटर का दायरा छान चुके हैं पर ना तो विमान मिला ना ही विमान का मलबा.
हर कोई हैरान है कि आखिर अचानक विमान को क्या हो गया. हैरानी की वजह ये है कि एटीसी के साथ संपर्क टूटने से पहले विमान में किसी किस्म की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं थी. पायलट तक ने आखिरी संदेश यही दिया था कि ऑलराइट गुड नाइट. फिर विमान लापता कैसे हो गया? क्या अचानक विमान के सारे इंजिन फेल हो गए? क्या विमान में आग लग गई? या फिर ये कोई आतंकवादी घटना है? सवाल तमाम हैं पर जवाब एक का भी नहीं. क्योंकि अब तक ना तो विमान मिला है और ना ही विमान का मलबा.
वैसे एक नई खबर ये आ रही है कि इस हादसे से बहुत पहले ही अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने मलेशिया एयरलाइंस के अधिकारियों को सचेत किया था. अमेरिकी फेडरल ने चेतावनी दी थी कि पायलट की लापरवाही से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. दरअसल लापता विमान का एक पायलट उड़ान के दौरान महिला यात्रियों के साथ कॉकपिट में मौज-मस्ती के लिए बदनाम था. विमान के फर्स्ट पायलट फरीक अब्दुल हामिद की एक तस्वीर भी जारी की गई है. इसमें पायलट दक्षिण अफ्रीका की महिला मुसाफिर के साथ नजर आ रहा है. फरीक पर पहले भी इलजाम लगा है कि उड़ान के दौरान वो ना सिर्फ फ्लाइट डेक पर सिगरेट पीता है बल्कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान भी महिलाओं को कॉकपिट मे बिठा कर रखता है.
तो क्या पायलट की लापरवाही की वजह से विमान लापता है? फिलहाल मलेशिया की सरकार या एयरलाइंस कंपनी इस पर खामोश है और शायद ये खामोशी तब तक जारी रहेगी जब तक कि विमान या उसका मलबा मिल नहीं जाता.