दुनिया में कई वारदात ऐसी होती है जिसके बारे में बोलने की जरूरत ही नहीं पड़ती, क्योंकि तस्वीरें खुद बोलने लगती हैं. जानवरों की हिफाजत अच्छी बात है. लेकिन जानवरों की हिफाजत करते हुए अगर इंसान खुद जानवर बन जाए तो फिर शायद उन जानवरों को भी तकलीफ होगी.
बुजुर्ग की भी बेरहमी से पिटाई
दरअसल सीरिया, इराक, अफगानिस्तान या पाकिस्तान से ऐसी तस्वीरें आतीं तो हैरानगी नहीं होती, लेकिन ये तस्वीरें इसलिए ज्यादा हैरान और परेशान कर रही हैं, क्योंकि ये तस्वीरें अपने ही देश की हैं. ये सारी तस्वीरें पंजाब , हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों की हैं. दर्द से बिलबिलाता शख्स रहम की भीख मांग रहा है. लेकिन हाथों-हाथ उसका इंसाफ करने पर आमादा गुंडों को कोई रहम नहीं आता.
गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी
दरअसल हाल के दिनों में पंजाब में गौ रक्षा के नाम पर ऐसे कई संगठन उभर आए हैं, जिनमें पंजाब गौ रक्षा दल, बजरंग दल, गौ रक्षा समिति, शिव सेना पंजाब और हिंदू शिव सेना जैसे नाम शामिल हैं. जानकारों की मानें तो ऐसे अलग-अलग संगठनों के नाम पर ये गुंडे इन राज्यों में कोहराम मचा रहे हैं. वैसे तो पंजाब-हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गौ हत्या और गायों की तस्करी पर रोक है.
एक युवक की पीट-पीटकर हत्या
अभी हाल ही में ऐसे ही एक वाकये में ताहिर हुसैन नाम के शख्स को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भीड़ ने सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उस पर जानवरों की तस्करी का इल्जाम था, इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले की तफ्तीश सीबीआई के हवाले कर दी, जिसपर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी. लेकिन इस फैसले के बाद भी इन राज्यों में गौ रक्षा के नाम पर जारी गुंडागर्दी पर कोई खास लगाम नहीं लगी है. एक मोटे अनुमान के मुताबिक एक मवेशी की तस्करी पर तस्करों को पंजाब में 3 हजार रुपये तक मिलते हैं, यही वजह कि तमाम कायदे कानून और गुंडों के खौफ के बावजूद तस्करी का सिलसिला भी बदस्तूर है.