आसाराम के बेटे नारायण साईं ने सूरत की उस लड़की से बलात्कार की बात कबूल ली है, जिसने उस पर आरोप लगाया था.
बुधवार सुबह पुलिस ने पहली बार नारायण साईं से पीड़ित लड़की का आमना-सामना करवाया. पीड़ित लड़की बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे क्राइम ब्रांच पहुंची और सुबह 10.30 से उससे पूछताछ शुरू हुई. जब पीड़ित लड़की को कमरे में ले जाया गया तो नारायण साईं उसे देखकर चौंक पड़ा. नारायण साईं को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई, और उसे पीड़ित लड़की के पैरों में बैठाया गया.
पूछताछ के दौरान नारायण साईं ने न सिर्फ सूरत की इस लड़की बल्कि 9 और लड़कियों के साथ संबंध की बात कबूल की. सूरत पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि नारायण साईं ने बलात्कार की बात कबूल कर ली है. नारायण ने माना है कि वही अपनी साधिका जमुना के बेटे का पिता भी है. इसके अलावा उसकी जिंदगी में 8 और भी लड़कियां हैं.
नारायण साईं और पीड़िता से सूरत पुलिस के सवाल-जवाब
पुलिस: आप कब मिले थे?
पीड़िता: हम जहांगीरपुर आश्रम में मिले थे.
नारायण साईं: हां ये सच बात है.
पुलिस: वहां पर क्या हुआ था?
पीड़िता: नारायण ने मेरा हाथ दबाया था और प्रसाद दिया था.
पुलिस: क्या तुम्हें देश के अलग अलग राज्यों के आश्रमों में ले जाया गया था?
पीड़िता: पटना और नेपाल के आश्रम ले गए थे.
नारायण साईं- हां ये बात सही है.
पुलिस: पटना में क्या हुआ था?
पीड़िता: नारायण वहां शिविर के लिए आया था, मेरा हाथ पकड़ा था और कहा था कि क्या तुम्हे मेरे बिना अच्छा लगता है?
नारायण साईं: हां में वहा गया था, लेकिन ये सब मुझे याद नहीं.p>
पुलिस: कुटिया तक तुम्हे कौन लेकर गया था?
पीड़िता: हनुमान ने मुझसे संपर्क किया था.
नारायण: जी हां हनुमान.
पुलिस: कुटिया में क्या हुआ था?
पीड़िता: कुटिया में नारायण था, वो जिस कुर्सी पर बैठा था, मैं उसके नीचे बैठी थी.
नारायण- हां मेरे पास बैठी थी.
पुलिस: आपने बचने का प्रयास किया?
पीड़िता: हां, नारायण से दूर हो गई थी, फिर नारायण ने मुझे ज़बरदस्ती जोर से पकड़ लिया, धक्का देकर पलंग पर गिरा दिया और मेरे साथ बलात्कार किया गया.
नारायण- ये बात झूठ है, पीड़ित की मरजी से उसके साथ रिश्ता बनाया गया था.
ये लड़की आज भी मुझे प्रेम करती है, और भूतकाल में भी वो मुझे प्रेम करती थी. मैं भी उसे प्यार करता था.
पीड़िता:अगर मैं तुमसे प्यार करती तो आज भी तुम्हारे आश्रम में होती और तुम्हारा भोग बनती रहती.
पीड़िता ने किया किसी क्लिप का जिक्र
पीड़ित लड़की को नारायण की इन बातों पर गुस्सा आ गया, वह आग बबूला हो उठी. उसने नारायण को न सिर्फ उसके साथ हुई घटना याद दिलाई बल्कि आश्रम की दूसरी लड़कियों के साथ हुई ऐसी वारदात भी एक के बाद एक याद कराईं.
पीड़िता ने नारायण साईं की ये पोल भी खोल दी कि कैसे प्रोफेशनल लड़कियों को आश्रम में बुलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए जाते थे. नारायण साईं अप्राकृतिक सेक्स का भी शौकीन था. सूरत की पीड़ित लड़की ने नारायण के सामने उसके सारे गड़े मुर्दे उखाड़ कर रख दिए. साथ ही यह भी बता दिया कि उसने नारायण साईं की एक फिल्म भी बनाकर रखी है.