आसाराम का बेटा नारायण साईं पिछले करीब दो महीने से सूरत सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन जेल जाने के बाद भी उसकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. पहले से परेशान नारायण साईं की मुश्किलें बढ़ाने अब उसकी सबसे खास साधक जमुना भी सूरत पहुंच गई है. पिछले तीन महीने से फरार जमुना ने ना सिर्फ खुद को सरेंडर कर दिया है बल्कि अब वो नारायण साईं की सारी पोल भी खोल रही है. जमुना, नारायण साईं की वही साधक है जिससे साईं को एक बेटा भी है.
यौन शोषण और रेप के आरोपों से घिरे नारायण साईं के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है. एक ऐसा मोड़ जिसकी मंज़िल भी जेल ही है और इस मोड़ का नाम है जमुना.
जमुना ने नारायण साईं से भी ज्यादा दिनों तक पुलिस को छकाया. पूरे तीन महीने तक भागती रही, छुपती रही और फिर तीन महीने बाद एक रोज़ अचानक खुद अपने वकील को लेकर सूरत पुलिस के पास सरेंडर करने पहुंच गई.
ये वही जमुना है, जिसके बारे में ना सिर्फ बलात्कार की शिकार सूरत की दोनों बहनों बल्कि खुद नारायण साईं की पत्नी ने भी ये इलज़ाम लगाया है कि ये साईं की सबसे खास साधक है. इतनी खास कि नारायण साईं से इसे एक बेटा भी है. ज़ाहिर है जब जमुना इतनी खास है तो नारायण के बारे में पुलिस को खास जानकारी ही देगी. लिहाज़ा पुलिस भी उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में लेकर तसल्ली से पूछताछ कर रही है.
जमुना पर सिर्फ नारायण साईं के साथ रिश्ते का इलज़ाम ही नहीं है. बल्कि सूरत की जिन दो बहनों ने नारायण साईं पर बलात्कार का इलज़ाम लगाया है उन दोनों ने जमुना पर बलात्कार से पहले उन्हें जबरन बंधक बनाने और मारपीट करने का भी इलज़ाम लगाया है. यानी जमुना सूरत रेप केस में भी एक आरोपी है.
सूरत पुलिस के मुताबिक, नारायण साईं की गिरफ्तारी से पहले तक जमुना उसी के साथ थी. साईं की गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही वो अलग हुई थी. इसके बाद जैसे ही उसे पता चला कि नरायण साईं पकड़ा गया, उसने फौरन अपना मोबाइल बंद कर दिया. जमुना ने पुलिस को बताया कि वो इस दौरान मध्य प्रदेश के मऊ गांव में अपने एक मुंह बोले भाई के घर में छुपी थी, जो कि आसाराम और नारायण साईं का साधक है.
सूरत पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जमुना ने अब तक की पूछताछ में नारायण साईं के बारे में कई नए खुलासे किए हैं. पुलिस इन खुलासों की जानकारी कोर्ट को देगी. जमुना की छह दिन की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है. लिहाज़ा मंगलवार को ही जमुना को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इससे पहले नारायण साईं ने सूरत पुलिस की हिरासत में ये कबूल किया था कि वो ना सिर्फ जमुना को जानता है बल्कि उससे उसे एक बेटा भी है. तब उसने ये भी कहा था कि जमुना के साथ उसके रिश्ते की जानकारी उसकी पत्नी को पहले से थी और सब कुछ उसकी पत्नी की रज़ामंदी से हुआ. क्योंकि उसकी अपनी पत्नी मां नहीं बन सकती थी. हालांकि बाद में नारायण साईं की पत्नी ने सूरत पुलिस के सामने हाजिर होकर नारायण साईं के दावे को झूठ बताया था.