पहली बार आसाराम की बहू यानी नारायण साईं की बीवी ने मुंह खोला, वो भी सीधे पुलिस के सामने. नारायण साईं की पत्नी शिल्पी उर्फ़ जानकी ने कहा है कि नारायण साईं कोई धर्मात्मा या संत नहीं, बल्कि आशिक मिज़ाज शख्स है, जो हमेशा सत्संग में आनेवाली लड़कियों को अपना शिकार बनाने की फिराक में लगा रहता है.
इसे ही कहते हैं औरों को नसीहत और खुद मियां फ़जीहत...एक तरफ नारायण साईं सत्संगी चोला ओढ़कर दुनिया को सदाचार की सीख दे रहा था. दूसरी तरफ उसकी शादीशुदा जिंदगी नाजायज रिश्तों के भंवर में डूब रही थी. इधर वो घूम-घूमकर सत्संग और ध्यान का नाटक कर रहा था. उधर उसकी आशिक मिज़ाजी से आजिज आकर उसकी बीवी कोर्ट में उसके खिलाफ़ तलाक की अर्ज़ी दाखिल कर रही थी.
बलात्कार का इल्ज़ाम लगने के बाद पाखंड की पहचान बन चुका नारायण साईं तो खैर गायब हो गया, लेकिन उसकी तलाश में उसकी पत्नी शिल्पी उर्फ़ जानकी तक जा पहुंची सूरत पुलिस को उसने जो कुछ बताया, उसे जान कर वर्दीवाले भी हैरान हो गए. नारायण साईं की पत्नी शिल्पी उर्फ़ जानकी ने कहा है कि नारायण साईं कोई धर्मात्मा या संत नहीं, बल्कि वो आशिक मिज़ाज शख्स है, जो सेक्स मेनियक हो चुका है. इस ज़ेहनी बीमारी का अंजाम यह है कि पति-पत्नी के रिश्तों में ईमानदारी तो दूर, वो हमेशा सत्संग में आनेवाली लड़कियों को अपना शिकार बनाने की फिराक में लगा रहता है.
और तो और नारायण साईं को खुद अपनी साधिका जमुना उर्फ़ भावना पटेल से एक बेटा भी है. शिल्पी उर्फ़ जानकी के मुताबिक नारायण साईं से शादी के कुछ दिनों तक तो उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन जल्द ही नारायण साईं की आशिक मिज़ाजी का सच उसके सामने आ गया. तब उसने अपने पति को समझाने की काफ़ी कोशिश की. लेकिन नारायण साईं ने सुधरने की बजाय उल्टा उसे ही डराना-धमकाना शुरू कर दिया.
दूसरी ओर, अपनी साधिकाओं और गुर्गों की मदद से नारायण साईं हमेशा सत्संग में लड़कियों को फंसाने की कोशिश करता था. उसकी इन्हीं आदतों से ऊबकर पत्नी को नारायण साईं से अलग होने का फ़ैसला करना पड़ा.
दोनों के रिश्ते की यह हालत तब थी, जब नारायण साईँ और शिल्पी ने एक-दूसरे से लव मैरिज की थी. शिल्पी उन दिनों आसाराम के पंचेड आश्रम में आती-जाती थी. वहीं नारायण साईं से उसे प्यार हो गया था. इसके बाद शादी भी हो गई, लेकिन शादी के बाद उसे नारायण साईं की असलियत पता चली. इसके बाद जब आसाराम के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हुई. उसी दौरान शिल्पी उर्फ़ जानकी के पिता यानी आसाराम के समधी की भी मौत हो गई. तब समधी की मैय्यत में जाने के बहाने भी आसाराम गिरफ्तारी से बचता रहा. लेकिन अब आसाराम के उसी समधी की बेटी ने अपने पति की पोल खोलनी शुरू कर दी है.