scorecardresearch
 

नारायण साईं से कैमरे के सामने पूछताछ करेगी सूरत पुलिस

सूरत पुलिस का कहना है कि नारायण साईं बेहद शातिर है और वो लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. लिहाजा अब सूरत पुलिस ने तय किया है कि पुलिस हिरासत में अगले छह दिनों तक नारायण साईं से जो भी पूछताछ की जाएगी वो सब कैमरे में कैद होगा.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

क्या नारायण साईं सच बोलेगा? क्या नारायण साईं इकबाल-ए-जुर्म करेगा? क्या नारायण साईं अपने हर गुनाह का राज फाश करेगा? फिलहाल सूरत पुलिस के सामने नारायण साईं की जो सूरत-ए-हाल है उससे तो ऐसा कतई नहीं लगता. सूरत पुलिस का कहना है कि नारायण साईं बेहद शातिर है और वो लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. लिहाजा अब सूरत पुलिस ने तय किया है कि पुलिस हिरासत में अगले छह दिनों तक नारायण साईं से जो भी पूछताछ की जाएगी वो सब कैमरे में कैद होगा.

Advertisement

अगर सूरत पुलिस ने अगले 6 दिनों में सारा सच नारायण साईं से उगलवा लिया तो फिर साईं का हश्र भी अपने बाप आसराम से जुदा नहीं होगा. बल्कि मुम्किन है कि अंजाम बाप से भी बुरा हो. क्योंकि नारायण साईं अब सूरत पुलिस के सामने जो भी बोलेगा, जो भी उगलेगा वो सब कैमरे में कैद होगा. दरअसल सूरत पुलिस ने फैसला किया है कि अगले छह दिनों की पुलिस हिरासत के दौरान वो नारायण साईं से सारी पूछताछ कैमरे पर करेगी. ताकि बाद में अदालत में पहुंचकर वो अपने गुनाहों से पलट ना सके.

नारायण साईं भी कम होशियार नहीं है. उसे पता है कि कैमरे पर कबूलनामा उसे उम्र भर के लिए सलाखों के पीछे पहुंचा देगा. इसीलिए सूरत पुलिस की मानें तो फिलहाल हिरासत में होने के बावजूद पूछताछ में वो पुलिस की मदद नहीं कर रहा. बल्कि लगातार पुलिस को उलझाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

सूरत पुलिस सूत्रों के मुताबिक नारायण साईं लगातार पुलिस से यही कह रहा है कि वो बेकसूर है और उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. लेकिन सूरत पुलिस का कहना है कि उसके पास, नारायण साईं के पापों का इतना सारा कच्चा-चिट्ठा है कि वो ज्यादा देर तक पुलिस को घुमा नहीं पाएगा.

सूरत पुलिस के मुताबिक सूरत की दो बहनों ने जिन तारीखों का हवाला दिया था, जिस जगह का जिक्र किया था और जिन लोगों के गवाह होने की बात कही थी वो सारी चीजें सही पाई गई हैं. यानी बलात्कार का उनका इलजाम गलत नहीं है. बस पुलिस सारी कड़ियों को जोड़कर साईं को घेरने की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक नारायण साईं के खिलाफ इतने सबूत हैं कि वो कोशिश करके भी उन्हें झुठला नहीं सकता. साईं को पुख्ता तौर पर घेरने के लिए ही सूरत पुलिस अब अदालत से इजाजत लेकर उसका डीएनए टेस्ट, नारको और पोटेंसी टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है.

पुलिस की एक टीम उन दस्तावेजों की भी जांच कर रही है जो उसे नारायण साईं के अहमदाबाद आश्रम पर रेड के दौरान मिले थे. सूत्रों के मुताबिक इन दस्तावेजों में करोड़ों रुपयों की अवैध ट्रांजेक्शन की जानकारी है और अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतना पैसा नारायण साईं को किसने दिया और नारायण साईं ने इस पैसे का इस्तेमाल कहां-कहां किया. पुलिस सूरत की उन दो बहनों के अलावा उन लड़कियों को भी तलाश रही है जिनसे उसकी संतानें हुई हैं.

Advertisement

सूरत पुलिस ने नारायण साईं से पूछताछ के लिए सवालों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट तैयार की है. पर नारायण साईं है कि मुंह खोलने को राजी ही नहीं हो रहा. पुलिस के मुताबिक वो पूछताछ में जरा भी सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस उससे जो भी सवाल पूछती है तो वो उसे घुमाने वाले जवाब देता है. लिहाजा नारायण साईं से सच उगलवाने के लिए पुलिस उसके सामने कुछ ऐसे लोगों को लाने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद सच और झूठ का फैसला अपने आप हो जाएगा.

पूरे 58 दिनों तक नारायण साईं देश के छह अलग-अलग राज्यों में घूमता रहा, छुपता रहा. जाहिर है इस दौरान अनगिनत लोगों ने उसकी मदद की होगी, उसे पनाह दी होगी. इस चक्कर में अब उन तमाम लोगों की भी शामत आने वाली है. पुलिस नारायण साईं से उसके 58 दिनों के हिसाब-किताब के साथ-साथ उन तमाम ठिकानों के पते भी निकाल रही है.

Advertisement
Advertisement