scorecardresearch
 

द‍िवाली की बधाई देने आया था भांजा, चार बहनों के इकलौते भाई की झगड़े में भाईदूज के दिन गई जान

द‍िवाली के बाद पड़वा के द‍िन भांजा, अपने मामा के घर बधाई देने पहुंचा तो वहां हो रहे व‍िवाद में भांजा बीचबचाव करने लगा. कुछ देर बाद उन लोगों पर हमला हुआ ज‍िसकी वजह से मामा और भांजे हॉस्प‍िटल पहुंच गए. भाईदूज के द‍िन चार बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई.

Advertisement
X
Reprsesntative image
Reprsesntative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामूली विवाद में बीच बचाव करने आए भांजे की पर धारदार हथियारों से हमला
  • निर्मम हत्या का श‍िकार हुआ भांजा, मामा भी बुरी तरह घायल
  • चार बहनों के इकलौते भाई की भाईदूज के दिन गई जान

मध्य प्रदेश के खरगोन में मामूली बात पर लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर मामा के यहां दिवाली की बधाई देने आए भांजे की जान ले ली. हमले में घायल मामा गम्भीर रूप से घायल है.

Advertisement

युवक अपने मामा के यहां द‍िवाली के बाद पड़वा पर बधाई देने पहुंचा था. गाड़ी खड़ी करने की बात पर मामा से हो रहे विवाद में बीचबचाव करने पहुंचा था. कई लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल कर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

खरगोन से करीब 20 किलोमीटर दूर बरुड़ थाना क्षेत्र के उमरखली में अपने मामा पप्पू वर्मा के यहां इंदिरा नगर खरगोन निवासी 22 वर्षीय राजा वर्मा दिवाली की बधाई देने पहुंचा था. मामा पप्पू वर्मा से वाहन खड़ा करने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद पप्पू वर्मा ने थाने पर सूचना भी दी.

बीचबचाव में भांजे पर हुआ हमला 

बाद में कई लोग धारदार हथियार लेकर पप्पू वर्मा के घर पहुंचे और हमला कर दिया. अपने मामा के साथ हो रहे विवाद के दौरान बीचबचाव के लिए राजा भी पहुंच गया. कई लोगों ने धारदार हथियार से राजा पर हमला कर दिया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया.

Advertisement

चाकू और धारदार हथियारों के कई गहरे घाव होने से राजा ने शन‍िवार को दम तोड़ दिया और उसके मामा पप्पू वर्मा का उपचार जारी है. मृतक राजा की की चार बहने हैं. इन चार बहनों का राजा इकलौता भाई था. भाई दूज के दिन राजा के मौत से बहनों का सहारा चला गया. 

ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने को लेकर विवाद

मृतक के मामा श्यामलाल वर्मा का कहना है क‍ि ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने को लेकर विवाद हुुुआ. उसके बाद मैंने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी. शाम को वे हथियार लेकर आये और हमला कर दिया. मेरा भांजा राजा दिवाली मनाने के लिए पड़वा पर घर आया था. बीच-बचाव करने के दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. गांव के ही कई लोगों ने हमला किया है ज‍िसमें मेरे भांजे की जान चली गई. मैं चाहता हूं इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें उम्रकैद या फांसी हो. 

इस मामले में एडिशनल एसपी डॉक्टर नीरज चौरसिया का कहना है मामले को लेकर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आईपीसी की धारा 302 का केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement