scorecardresearch
 

बिहारः पटना में मीडियाकर्मी को अगवा कर पीटा

बिहार में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी पटना में एक अंग्रेजी समाचार पत्र में काम करने वाले कर्मचारी को अगवा कर उसकी पिटाई किए जाने का ताजा मामला सामने आया है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

बिहार में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी पटना में एक अंग्रेजी समाचार पत्र में काम करने वाले कर्मचारी को अगवा कर उसकी पिटाई किए जाने का ताजा मामला सामने आया है.

पटना में राकेश कुमार सिंह अंग्रेजी दैनिक में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर तैनात हैं. बीती रात वह अपने सहकर्मी सुबोध कुमार के साथ प्रिन्टिंग प्रेस से वापस लौट रहे थे. तभी उनकी जीप की एक महिंद्रा टीयूवी 300 कार के साथ मामूली सी टक्कर हो गई.

इसके साथ ही टीयूवी में सवार चार लोग नीचे उतरे और राकेश को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी राकेश को अपनी कार में डालकर वहां से फरार हो गए. बताया गया कि वे लोग दो घंटे तक राकेश की पिटाई करते रहे. और उसके बाद वे राकेश को सड़क पर फेंक कर फरार हो गए.

Advertisement

इस घटना में राकेश बुरी तरह से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement