scorecardresearch
 

पठानकोट आतंकी हमले की जांच तेज, कई फोन नंबर खंगाल रही है एनआईए

पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में हजारों मोबाइल फोन नंबरों की जांच की जा रही है. जांच एजेंसी ने इस संबंध में कई संदिग्धों को पहले ही हिरासत में ले चुकी है.

Advertisement
X
एनआईए ने देशभर से संदिग्धों की धरपकड़ की है
एनआईए ने देशभर से संदिग्धों की धरपकड़ की है

Advertisement

पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में हजारों मोबाइल फोन नंबरों की जांच की जा रही है. जांच एजेंसी ने आशंका जताई थी कि इस हमले में एयरफोर्स स्टेशन में तैनात कोई आदमी आतंकियों का मददगार हो सकता है.

एनआईए ने पठानकोट आतंकी हमले की जांच का दायरा बढ़ा दिया है. एजेंसी को शक है कि इस हमले में कोई अंदरूनी आदमी भी शामिल था. इसलिए जांच एजेंसी एयरबेस के अंदर से की गई मोबाइल कॉल्स को खंगालने की कवायद शुरू कर दी है.

सूत्रों की माने तो एनआईए की टीम एयरफोर्स स्टेशन के अंदर रहने वाले सभी लोगों की मोबाइल फोन कॉल्स को खंगालने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए एनआईए ने एक प्लान तैयार किया है. जिसके तहत जांच एजेंसी के अधिकारी काम कर रहे हैं.

इसके अलावा एनआईए एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात कुछ अधिकारियों के साथ-साथ एमईएस के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. एनआईए पहले ही पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात 2 कर्मचारियों को हिरासत में ले चुकी है.

Advertisement

एनआईए पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके एयरफोर्सकर्मी केके रंजीत से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों पर भी नजर लगाए हुए है. पठानकोट आतंकी हमले के बाद एनआईए समेत अन्य खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement