scorecardresearch
 

Bijnor: NIA अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी के मर्डर केस में गैंगस्टर मनीर को 10 साल की जेल

Tanzil Ahmed Murder Case: 2 अप्रैल 2016 को एनआईए अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी गैंगस्टर मुनीर को 10 साल जेल की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
गैंगस्टर मुनीर को 10 साल की जेल
गैंगस्टर मुनीर को 10 साल की जेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैंगस्टर मुनीर को 10 साल की जेल की हुई सजा
  • मुनीर ने 2016 में की थी NIA अफसर की हत्या

Tanzil Ahmed Murder Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अफसर तंजील अहमद (Tanzil Ahmed) और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या मामले में बिजनौर कोर्ट ने गैंगस्टर मुनीर और उसके साथ रेयान को दोषी ठहराया है. मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी मुनीर को गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने मुनीर पर एक लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लिया है. जबकि उसके साथी रेयान को 5 साल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

दरअसल, 2 अप्रैल 2016 की रात को स्योहारा से सहसपुर अपने घर लौटते समय एनआईए अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा था कि एनआईए अफसर की हत्या आतंकियों द्वारा की गई है. लेकिन जब पुलिस ने मामले में खुलासा किया तो आरोपी मुनीर जो एनआईए अफसर तंजील अहमद के मोहल्ले का ही रहने वाला था. वह इस डबल मर्डर केस में आरोपी पाया गया, जिसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर तंजील अहमद की हत्या की थी. इसके बाद पुलिस इस मामले में आरोपी मुनीर और उसके चार साथियों को जेल भेज दिया था. उसी दौरान मुनीर पर गैंगस्टर एक्ट लगाई गई थी. 

शनिवार को बिजनौर कोर्ट के अपर जिला जज डॉक्टर विजय कुमार ने गैंगस्टर एक्ट में आरोपी मुनीर और उसके साथी रेयान गैंग चलाने की गतिविधियों का आरोपी पाते हुए मुनीर को 10 साल की सजा और एक लाख का जुर्माना सुनाया है. जुर्माना अदा ना करने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा का आदेश दिया है. वहीं, मुनीर के साथी रेयान को 5 साल की सजा सुनाई गई है और 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही जुर्माना अदा नहीं करने पर तीन महीने की अतिरिक्त सजा का आदेश कोर्ट ने दिया है. 

Advertisement

गैंगस्टर मुनीर पर धामपुर में 91 लाख रुपये की बैंक से लूट करने सहित 36 मामले दर्ज हैं. मुनीर को फिलहाल सोनभद्र की जेल में रखा गया है. शनिवार को वहीं से उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया. इसके चलते जज परिसर में पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई क्योंकि मुनीर प्रदेश स्तर का एक बड़ा अपराधी है, इसीलिए परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली गई. जिस गाड़ी के अंदर मुनीर को लाया गया था. उस गाड़ी के आसपास किसी को भी फटकने तक नहीं दिया गया. सजा के बाद मुनीर को फिर सोनभद्र जेल भेजा दिया गया है.
 


 

Advertisement
Advertisement