scorecardresearch
 

'मिर्जापुर' वेब सीरीज देखकर रची थी निकिता की हत्या की साजिश, आरोपी तौसीफ ने कुबूला

बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी. आरोपी तौसिफ ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उसने निकिता की हत्या की योजना वेब सीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद बनाई थी.

Advertisement
X
मिर्जापुर देखकर आरोपी तौसीफ ने कर दी थी निकिता की हत्या (हत्या)
मिर्जापुर देखकर आरोपी तौसीफ ने कर दी थी निकिता की हत्या (हत्या)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की कथित प्रेमी ने कर दी हत्या
  • आरोप कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई पर
  • निकिता हत्याकांड की जांच के लिए SIT टीम का गठन

बल्लभगढ़ की निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ ने पुलिस हिरासत में कुबूला है कि उसने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद ही निकिता को मारने का प्लान बनाया था. इस सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी एकतरफा प्यार में एक लड़की स्वीटी (श्रेया पिलगांवकर) को गोली मार देता है, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है.

Advertisement

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी. कत्ल का आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं. तौसिफ ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उसने निकिता की हत्या की योजना वेब सीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद बनाई थी.
 
दरअसल, तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था. इसलिए वह कॉलेज के बाहर निकिता को ले जाने के लिए उसका इंतजार कर रहा था. जैसे ही निकिता कॉलेज से बाहर आई, तौसीफ उसे जबरन कार में बिठाने लगा. लेकिन निकिता ने इंकार करते हुए विरोध किया. इसके बाद आरोपी ने निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी.

जांच के लिए SIT का गठन
इससे पहले गुरुवार को निकिता हत्याकांड की जांच करने के लिए SIT का गठन कर दिया गया. पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने DCP (क्राइम) की देखरेख में SIT का गठन किया है. ACP (क्राइम) अनिल यादव SIT के अध्यक्ष होंगे और इस टीम में 4 लोग शामिल किए गए हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

SIT टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल, सब इंस्पेक्टर रामवीर, ASI कप्तान सिंह और प्रधान सिपाही दिनेश कुमार हिस्सा होंगे. केस के मुख्य आरोपी तौसीफ को अवैध देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाले अजरु सहित दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

आरोपी अजरु को नूंह से गिरफ्तार किया गया. इस वारदात में प्रयोग गाड़ी को सोहना रोड से बरामद कर लिया गया. जांच पूरी करने के बाद आरोपीयों को कड़ी सजा दिलाने के लिए चार्जशीट जल्द अदालत में फाइल की जाएगी. दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया था. इस दौरान वारदात में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी को बरामद कर लिया गया. साथ ही हथियार देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement