scorecardresearch
 

नीरव मोदी का जल्द प्रत्यर्पण चाहती है सरकार, यूके कोर्ट को बताया जेल में क्या सुविधा रहेंगी

भारत सरकार के वकील ने बताया कि यदि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किया जाता है तो चिकित्सा सहायता और सुविधाएं 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगी. चार नर्सिंग और फार्मासिस्ट के साथ 4 चिकित्सा अधिकारी भी उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement
X
नीरव मोदी का जल्द प्रत्यर्पण चाहती है सरकार
नीरव मोदी का जल्द प्रत्यर्पण चाहती है सरकार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीरव मोदी का जल्द प्रत्यर्पण चाहती है सरकार
  • यूके कोर्ट को बताया जेल में क्या सुविधा रहेंगी

भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर मंगलवार को लंदन हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में नीरव मोदी के आर्थर जेल की स्थिति और चिकित्सा सुविधा को लेकर किए गए आरोपों पर भारत सरकार के वकील ने यह पुष्टि की कि नीरव मोदी को आर्थर जेल में कोई दिक्कत नहीं होगी और अच्छा उपचार मिलेगा.

Advertisement

भारत सरकार के वकील ने बताया कि यदि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किया जाता है तो चिकित्सा सहायता और सुविधाएं 24 घंटे सातो दिन उपलब्ध होगी. चार नर्सिंग और फार्मासिस्ट के साथ 4 चिकित्सा अधिकारी भी उपलब्ध रहेंगे. आर्थर रोड जेल में 20 बेड वाला जेल अस्पताल उपलब्ध है और जरूरत पड़ने पर बाहरी विशेषज्ञ भी आते हैं. साथ ही जेल के 3 किमी के दायरे में एक सार्वजनिक अस्पताल भी है.

साथ में यह भी बताया गया कि नीरव मोदी को दिन में तीन बार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और जेल विशेष आहार को भी उपलब्ध कराने पर विचार करेगा और कोर्ट की अनुमति से घर के खाने की इजाजत होगी. टॉयलेट से संबंधित सामान, मिनरल वाटर और स्नैक्स कैंटीन में उपलब्ध होगी और रोजाना ताजा केले की आपूर्ति की जाएगी. इस सब के अलावा नीरव मोदी के पास 3 वर्ग मीटर का व्यक्तिगत स्थान होगा, जिसमें पूरे हिरासत के दौरान फर्नीचर शामिल नहीं होगा. उन्हें एक साफ मोटी लेप वाली चटाई, तकिया, चादर और कंबल मुहैया कराया जाएगा.

ये भी जानकारी दी गई है कि उपचार के लिए एक लकड़ी का पलंग उपलब्ध कराया जा सकता है. किसी भी निजी सामान का भंडारण कर सकते हैं. साथ ही प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल पहुंचा जाएगा और 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. प्रत्येक दिन धुलाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी. दिन में एक घंटे से अधिक व्यायाम करने की अनुमति होगी.

Advertisement

जिस बैरक में नीरव मोदी को रखा जाएगा उसकी लंबाई 20 फीट और चौड़ाई 15 फीट है और उसकी छत 20 फीट ऊंची है, जिसमें सीलिंग फैन और लाइट लगी है. बैरक में एक अलग वॉश रूम है. बैरक को मच्छरों से मुक्त रखने के लिए सप्ताह में एक बार धूमन किया जाएगा.

कहा जा रहा है कि 12 नंबर बैरक के मेन गेट पर उच्च स्तर की सुरक्षा और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी. एक जेल अधिकारी के साथ एक गार्ड 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे. इस बैरक में आज तक किसी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई है, क्योंकि वहां की सुविधा और वहां बंद कैदियों के व्यावहार को देखते हुए कोई हिंसा नहीं हुई है.

ये भी बताया गया है कि नीरव व्यायाम में भाग ले सकते हैं जो बैरक के बाहर ही खुले आसमान के नीचे सुबह 7 बजे और दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे के बीच होता है. खराब मौसम और मॉनसून के मौसम के दौरान, बरामदे पर व्यायाम की जगह होती है. कैदियों के लिए बोर्ड गेम के साथ-साथ बैडमिंटन भी उपलब्ध कराए जाते हैं.

साथ ही नीरव पुस्तकालय का उपयोग कर सकते हैं और किताब पढ़ सकते हैं. दैनिक न्यूज पेपर इंगलिश और स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध रहता है. स्थानीय चैनलों को दिखाने वाला एक टेलीविजन बैरक में है. परिवार से सप्ताह में एक दिन 20 मिनट के लिए मिल सकते हैं. रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर हर दिन वकील की बैठक की अनुमति है. वीडियो कांफ्रेंस की सुविधा भी मिलेगी.

Advertisement

अब इस डिटेल जवाब के बाद यूके कोर्ट ने नीरव से कहा है कि वे अपने हर सवाल को भारत सरकार तक पहुंचा दें. इसके बाद अगले साल जनवरी में फिर इस मामले की सुनवाई की जाएगी.

बता दें कि 9 अगस्त को नीरव मोदी ने ये आरोप लगाया था कि अगर उन्हें भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो उन्हें आत्महत्या करने का खतरा होगा, क्योंकि यहां अच्छी चिकित्सा नहीं मिलेगी और आर्थर रोड जेल में स्वास्थ्य सुरक्षा अच्छी नहीं है.

Advertisement
Advertisement