scorecardresearch
 

सनी लियोनी और अमीषा पटेल के साथ बर्थडे मनाता था 37 अरब लूटने वाला ये ठग

नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले का एक नया खुलासा हुआ है. कंपनी का मालिक अनुभव मित्तल शानो-शौकत की जिंदगी जीता था और उसकी बर्थडे पार्टी में सनी लियोनी और अमीषा पटेल जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहती थीं.

Advertisement
X
अरबों की ठगी करने वाला अनुभव मित्तल शानो शौकत की जिंदगी बिता रहा था
अरबों की ठगी करने वाला अनुभव मित्तल शानो शौकत की जिंदगी बिता रहा था

Advertisement

नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले का एक नया खुलासा हुआ है. कंपनी का मालिक अनुभव मित्तल शानो-शौकत की जिंदगी जीता था और उसकी बर्थडे पार्टी में सनी लियोनी और अमीषा पटेल जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहती थीं.

मित्तल की पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसके साथ सनी लियोनी और अमीषा पटेल जैसी अभिनेत्रियां केक काटती नजर आ रही हैं. ये वीडियो पिछले साल नवंबर का बताया जाता है. मित्तल को यूपी एसटीएफ ने अरबों रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. उसने लालच दिखाकर लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया.

गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 63 में अब्लेज़ इन्फ़ो सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी चल रही थी. जिसने करीब सात लाख लोगों से एक पोंजी स्कीम के तहत 3700 करोड़ से ज़्यादा की रकम इनवेस्टमेंट के नाम पर ऑनलाइन ले ली थी.

Advertisement

इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट बनाई थी. जिसका नाम socialtrade.biz था. इस पोर्टल से जुड़ने वाले को 5750 रुपये से 57,500 रुपये तक कंपनी के अकाउंट में जमा कराने होते थे. उसके बदले पोर्टल के हर सदस्य को हर क्लिक पर 5 रुपये घर बैठे मिलते थे.

इसी प्रकार हर मेंबर को अपने नीचे दो और लोगों को जोड़ना होता था. जिसके बाद उस सदस्य को एक्स्ट्रा पैसे मिलते थे. बचने के लिए यह फ्रॉड कंपनी वर्चुअल वर्ल्ड में लगातार नाम बदलती रही. पहले socialtrade.biz फिर freehub.com और बाद में उसका नाम intmaart.com से frenzzup.com और फिर 3W.com किया गया.

इस कंपनी के खिलाफ सदस्यों ने ही नोएडा के थाना फ़ेज-3 और थाना सूरजपुर में एफआईआर कराई थी. एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस कंपनी की लगभग 500 करोड़ की धनराशि वाले खाते को सीज करा दिया है.

Advertisement
Advertisement