scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा: हवलदार रतनलाल हत्याकांड के सुराग मिले, खुलासा जल्द

दिल्ली में 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एसआईटी ने तेज कर दी है. जांच टीम को गुरुवार को घटनास्थल के कई वीडियो हाथ लग गए. इसमें उसे कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं.

Advertisement
X
हवलदार रतन लाल (फाइल फोटो-PTI)
हवलदार रतन लाल (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • वीडियो के आधार पर हो रही जांच पड़ताल
  • ताहिर हुसैन से भी मिलेगी छानबीन में मदद

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 और 25 फरवरी को भड़की हिंसा की जांच दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने तेज कर दी है. जांच ने गुरुवार को तब रफ्तार पकड़ी, जब उसे वांछित निगम पार्षद ताहिर हुसैन और घटनास्थल के कई वीडियो हाथ लग गए. इन मोबाइल वीडियो और ताहिर की गिरफ्तारी के बाद जांच में जुटी टीमों को उम्मीद है कि ये वीडियो उसी जगह के हैं, जहां हवलदार रतन लाल को भीड़ ने घेर लिया था.

शुक्रवार को ऐसी ही और तमाम जानकारियां नाम उजागर न करने की शर्त पर हिंसा की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम के कुछ अधिकारियों ने दी.

सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के एक अधिकारी ने कहा, "अभी तक 5-6 वीडियो मिले हैं. ये वीडियो मोबाइल से कैप्चर किए गए हैं. वीडियो वायरल हो चुके हैं. हमारी टीम चूंकि दंगों से संबंधित सबूत जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही थी, लिहाजा जैसे ही वीडियो वायरल हुए, हमारी टीमों ने भी इन वीडियो को ध्यान से देखा."

Advertisement

एसआईटी टीमों में शामिल एक इंस्पेक्टर ने बताया, "वीडियो चांदबाग और उसके आसपास के इलाके के ही हैं. वीडियो भले ही एक ही जगह के हों, मगर हर वीडियो अलग-अलग एंगल से कैप्चर्ड हैं. वीडियो देखने से भी 24 फरवरी का ही लगता है. जिस तरह दंगों के पहले दिन भीड़ ने तांडव मचाया था, इन वीडियो में भी उसी तरह का तांडव साफ-साफ नजर आ रहा है."

वीडियो आम पब्लिक ने बनाए हैं. ऐसे में अदालत में बतौर सबूत इन्हें जांच टीम किस तरह पेश करेगी?

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक डीसीपी स्तर के एक अधिकारी ने कहा, "फिलहाल हम सबूत-गवाह जुटा रहे हैं. हमारी कोशिश है हर हाल में असली मुजरिमों तक पहुंचने की. ये वीडियो इस लिहाज से बहुत मददगार साबित हो रहे हैं. वैसे तो इन वीडियो को सबूत के बतौर अदालत में पेश करने में कोई परेशानी नहीं है. इन वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है, ताकि वीडियो बस संपादित करके बनाए हुए न मिलें. साथ ही वीडियो अदालत में पेश करते वक्त हमें यह भी साबित करना होगा कि ये सब (वीडियो) फलां इलाके के और 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा के ही हैं. अक्सर देखने में आता है कि, ऐसे गंभीर हालातों में इस तरह के पुराने या फिर कहीं और के भी वीडियो वायरल करने का चलन शुरू हो जाता है."

Advertisement

सांसदों के निलंबन से कांग्रेस आगबबूला, राहुल गांधी की अगुवाई में संसद परिसर में प्रदर्शन

एसआईटी की टीम 'बी' में शामिल एक एसीपी के मुताबिक, "ताहिर हुसैन का मिलना भी बहुत काम आ रहा है, जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनके बारे में ताहिर भी काफी कुछ पता चल पाएगा. दंगे के दौरान ताहिर उस दिन चांद मोहल्ला में ही कई घंटों तक मौजूद थे."

फैक्ट चेक: अंकित शर्मा का बेटा नहीं है वायरल तस्वीर में रोता हुआ बच्चा

वीडियो में भीड़ जिस तरह पुलिस को घेरकर निशाना बना रही है, उससे क्या यह साबित हो सकता है कि हवलदार रतन लाल भी इसी भीड़ का शिकार हुए थे? एसआईटी के एक अन्य अफसर ने कहा, "कुछ भी संभव है. अभी ताहिर और वीडियो आमने-सामने लाने हैं. उम्मीद है कि ताहिर इन वीडियो को देखकर कुछ नए तथ्य और जानकारी स्थापित करा सके."

हिंसा की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम 'ए' के ही एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "हमारे हाथ इन वीडियो के अलावा कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं. ताहिर हुसैन और गिरफ्तार अन्य संदिग्धों के सामने इन सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से ही हवलदार रतन लाल की जघन्य हत्या के बारे में भी कड़ी से कड़ी जोड़े जाने की कोशिश कर दी गई है."

Advertisement

नाम न उजागर करने की शर्त पर एसआईटी के ही एक अनुभवी अधिकारी ने कहा, "24 फरवरी की घटना में चांदबाग में भीड़ के बीच फंसकर बुरी तरह जख्मी हुए गोकुलपुरी सब-डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त अनुज कुमार से भी जांच में मदद ली जाएगी. चूंकि वह घटना के चश्मदीद और पीड़ित व पुलिस अधिकारी हैं, लिहाजा वीडियो की सत्यता और वीडियो कहां के हैं, इसके बारे में एसीपी अनुज भी बेहतर और सटीक जानकारी एसआईटी को दे सकेंगे."

Advertisement
Advertisement