उत्तर कोरिया से मौत की अजीबो-गरीब कहानियां तो कई बार बाहर आईं. मगर ये पहला मौका है जब मार्शल किम जोंग उन के देश से लाइव एनकाउंटर का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में किम जोंग उन की सेना अपने ही एक सैनिक को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारते हुए दिखाई दे रही है. कहते हैं कि इस सैनिक को उत्तर कोरिया की सराकरी नीतियां पसंद नहीं थीं. बस उसने इसके खिलाफ मुंह खोल दिया था अंजाम ये हुआ कि बाकायदा कैमरे पर उसे मौत दे दी गई.
नॉर्थ कोरिया का चेहरा बेनकाब करता वीडियो सामने आया है. किम के सैनिकों ने अपने ही साथी को गोलियों से भून डाला. बॉर्डर पार करने पर उसके ऊपर कई गोली चलाई गई. उत्तर और दक्षिण कोरिया के बॉर्डर से ये सनसनीखेज़ वीडियो सामने आया है.
सबसे पहली तस्वीर उत्तर कोरिया के सरहदी इलाकों पर तेज़ रफ्तार दौड़ती एक कार की है. जो खेतों से होते हुए दक्षिण कोरिया के बॉर्डर की तरफ तेज़ी से बढ़ती चली जा रही है. चूंकी मामला सरहदी इलाके का है, लिहाज़ा वॉच टॉवर पर लगे कैमरे से इस कार पर नज़र रखी जा रही है. जिधर जिधर ये कार जा रही है, उधर-उधर कैमरे उसे फॉलो कर रहे हैं.
शुरूआत में कार की रफ्तार ने शको शुब्हा पैदा करना शुरू कर दिया कि आखिर क्यों ये कार इतनी रफ्तार में दक्षिण कोरिया के बॉर्डर की तरफ चली आ रही है. कार की रफ्तार इस दोराहे पर आने के बाद थोड़ी धीमी हुई मगर अगले ही पल कार चला रहे शख्स ने स्टीयरिंग बाईं तरफ जा रही रोड की तरफ मोड़ दिया. कार बाईं तरफ मुड़ते ही अब दक्षिण कोरिया में वॉच टावर में बैठा शख्स अलर्ट हो गया उसने बेहद संजीदगी से अपने कैमरे से इस गाड़ी को फॉलो करना शुरू कर दिया.
कार जहां जहां जा रही थी कैमरा उसे फॉलो कर रहा था. और अब तो ये कार दक्षिण कोरिया की सीमा से ठीक पहले बने इस पुल पर दौड़ना शुरू कर देती है. घने पेड़ो के बीच कार बीच बीच में छुप जा रही थी मगर चूंकी मामला संजीदा था, लिहाज़ा उसे हर हाल में फॉलो किया जा रहा था.
आपको बता दें कि इस कार का ड्राइवर उत्तर कोरियाई सेना का सैनिक है. जो उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया भागने की फिराक में है. दक्षिण कोरिया के बॉर्डर के नज़दीक आते ही कार के ड्राइवर ने रफ्तार को और भी तेज़ कर दिया. ये देखिए बॉर्डर पर उत्तर कोरिया के इस वो आखिरी पोस्ट को भी पार करके आगे बढ़ना शुरू कर दिया. जो दक्षिण कोरियाई सरहद के एकदम नज़दीक है.
इस मोड़ पर आते ही उत्तर कोरियाई सैनिक ने कार की रफ्तार धीमी की और गाड़ी को सड़क किनारे छोड़ पैदल ही दक्षिण कोरिया की तरफ भागना शुरू कर दिया. अपने सैनिक की इस हरकत को देख बॉर्डर पर तैनात उत्तर कोरिया के चार सैनिक उसकी तरफ तेज़ी से भागे. उन्हें उम्मीद थी कि वो अपने बागी सैनिक को पकड़ लेंगे. मगर ये चारों जब तक बॉर्डर की फेंसिंग तक पहुंचते तब तक नॉर्थ कोरिया का बागी सैनिक काफी आगे निकल चुका था.
दूसरे कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि कैसे नॉर्थ कोरिया का ये बागी सैनिक सड़क किनारे कार लगाकर तेज़ी से दक्षिण कोरिया की फेंसिंग की तरफ भागा. लेकिन मौके पर पहुंचते ही उसके ही साथियों ने बिना सोचे समझे उस पर फायरिंग शुरू कर दी. उत्तर कोरिया के बागी सैनिक के बॉर्डर क्रास करने की ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं.
अपनी ही सेना के सैनिक को ठिकाने लगाने के लिए उत्तर कोरियाई फौजियों ने 1953 में हुये एक युद्धविराम समझौते का उल्लंघन भी कर दिया और दक्षिण कोरिया के हिस्से में घुस आए. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया के सीमा सुरक्षाबलों ने अपने इस सैनिक को सीमापार करने से रोकने के लिए कम से कम 40 गोलियां चलाईं.
उत्तर कोरियाई सैनिकों की गोली खा कर उनका बागी सैनिक दक्षिण कोरिया की ज़मीन पर ढेर हो गया. और दूसरी तरफ एक दर्जन उत्तर कोरियाई सैनिक सरहद के इस पार से उसकी तरफ टकटकी लगाए देख रहे थे. मगर वो उस पार जाके अपने सैनिक को ला नहीं सकते थे. तभी दो और सैनिक दौड़ते हुए आए और दक्षिण कोरियाई सीमा के नज़दीक गए. मगर उनका बागी सैनिक उनकी पहुंच से काफी दूर था. इधर वो सैनिक औंधे मुंह पड़ा हुआ था.
थोड़ी ही देर में सरहद के इस पार से दक्षिण कोरियाई सैनिकों ने हरकत दिखाई और फेंसिंग के नज़दीक ज़ख्मी हालत में पड़े उत्तर कोरिया के बागी सैनिक को दो दक्षिण कोरियाई सैनिकों ने खींच कर अपनी सीमा के बिल्कुल अंदर कर लिया. सरहद से निकाल कर उसे फौरन नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां काफी मशक्कत के बाद डॉक्टर उसकी जान बचाने में कामयाब हुए. मगर उसकी हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है.