सल्तनत छोटी हो या बड़ी उसके राजा को हमेशा एक ही फिक्र सताती है कि कहीं अगर उसे कुछ हो गया तो उसका वारिस यानी उत्तराधिकारी कौन होगा? उत्तर कोरिया का सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग उन भी इस फिक्र से अछूता नहीं है. दुनिया से अपनी पारिवारिक ज़िंदगी को रहस्य बनाकर रखने वाले किम जोंग उन को भी बरसों से यही चिंता सता रही थी. मगर खबर है कि अब उसकी ये चिंता दूर हो गई है. क्योंकि अब किम जोंग उन को अपना वारिस मिल गया है.
दुनिया में उत्तर कोरिया को लेकर कई रहस्य बने हुए हैं और उन्हीं रहस्यों में से एक है यहां के सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग-उन के परिवार का रहस्य. दुनिया ये तो जानती है कि किम जोंग उन री सॉल जू से साल 2009 में उत्तर कोरिया की गद्दी पर बैठने से पहले शादी की थी. मगर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि किम की री सॉल जू से कितनी औलादें हैं.
दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग-उन की पत्नी री-सोल-जू ने अपनी तीसरी औलाद को जन्म दिया है. मगर उसकी ये तीसरी बच्ची है या बच्चा इस पर अब तक रहस्य बना हुआ था. मगर अब नॉर्थ कोरिया के मार्शल किम से जुड़े इस सबसे बड़े रहस्य से पर्दा उठ गया है. खबर है कि किम जोंग उन को उसका वारिस मिल गया है. बताया जा रहा है कि इस साल फरवरी के महीने में किम की पत्नी री सॉल जू ने एक बच्चे को जन्म दिया है.
जब जब किम जोंग उन की पत्नी गर्भवती होती है तब तब वो सार्वजनिक रूप से दिखना बंद हो जाती हैं. और इस बार भी जब 2016 में री सॉल जू ने जब सार्वजनिक कार्यक्रमों में निकलना बंद कर दिया तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि वो गर्भवती हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर किम परिवार को लेकर इतना रहस्य क्यों बना रहता है?
किम परिवार को लेकर ये रहस्य कोई नया नहीं है. खुद किम जोंग उन की पैदाइश को लेकर अब तक ये रहस्य है कि वो 1983 में जन्मा था या फिर 1984 में. इसके अलावा किम जोंग-उन कहां और कैसे पले-बढ़े, इस बारे में भी ज़्यादा जानकारी नहीं है. खुद पहली बार किम जोंग उन सितंबर 2010 में अपने पिता की मौत के कुछ वक़्त बाद सार्वजनिक रूप से सामने आया था. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया हमेशा से अपने नेता की निजी जिंदगी के बारे में ज़्यादा जानकारियां नहीं देता. यही वजह है कि किम जोंग उन के वारिस के बारे में भी खबरों को छुपाया गया.
आपको बता दें कि किम जोंग उन के इस वारिस से पहले उसे दो बेटियां हैं. जिसमें एक का जन्म 2010 और दूसरी 2013 में हुआ था. मगर अभी तक इनमें से किसी भी तस्वीर दुनिया के सामने नहीं आई है. उनका नाम भी दुनिया को नहीं पता है. हालांकि किम की बड़ी बेटी के बारे में विदेशी मीडिया में ये खबर है कि उसका नाम किम जोंग एई है. ये जानकारी भी तब सामने आई थी जब अमरीकी बास्केटबॉल स्टार डेनिस रॉडमन ने साल 2013 में गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में ग़लती से ये जानकारी दे दी थी.
डेनिस रॉडमन और किम जोंग-उन की दोस्ती अजीब ज़रूर लगती है. मगर इसी दोस्ती की बदौलत ही दुनिया थोड़ा बहुत ही सही किम जोंग उन के बारे में जानती है. डेनिस ने ही उत्तर कोरिया के इस सुप्रीम लीडर को 'अच्छा पिता' बताया था और कहा था कि उसका 'परिवार बहुत सुंदर है.'
जो रहस्य आज किम के परिवार को लेकर बना हुआ है वैसा उनके पिता के साथ भी था. वो भी अपने परिवार की जानकारियों को रहस्य बनाकर रखते थे. इस परिवार में सिर्फ किम जोंग उन के दादा किम इल-सुंग ही ऐसे थे जो अक्सर अपनी पत्नी के साथ खुलकर सामने आते थे और तस्वीरों में उनके बच्चे भी नज़र आते थे.