अभी दुनिया आईएसआईएस और बगदादी के आतंक से उबर भी नहीं पा रही है कि इसी दुनिया के सामने एक और खतरा आ खड़ा हुआ है. खतरा एक सुल्तान की सनक का. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के हाथ में इस वक्त हाइड्रोजन बम का रिमोट है. इससे वह हर रोज दुनिया का नक्शा बिगाड़ देने की धमकी दे रहा है. इस सनकी सुल्तान से सबसे ज्यादा खतरा 'सुपर पावर' अमेरिका को है.
खूंखार तानाशाह है किम जोंग
किम जोंग दुनिया का सबसे नया और सबसे खूंखार तानाशाह है. एक ऐसा सनकी सुल्तान जो सिर्फ अपनी सुनता है, सिर्फ अपनी कहता है और सिर्फ अपनी करता है. चेहरे से मासूम, गोलमटोल और हमेशा मुस्कुराते रहने वाला. सिर्फ 32 साल की उम्र में इसकी क्रूरता की ऐसी ऐसी कहानियां सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. पिता किम जोंग इल की मौत के बाद 13 अप्रैल 2012 को इसने उत्तर कोरिया की गद्दी संभाली और आते ही अपने इरादे जता दिए. एक के बाद इसकी क्रूरता की कहानियां सामने आने लगीं जो इसे जरा-सा भी पसंद नहीं आता उसे ये ऐसी भयानक मौत देता है, जिसे सोच कर भी दिल दहल उठे. फिलहाल इसे सबसे ज्यादा नापसंद अमेरिका है.
सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा है किम जोंग
32 साल का ये तानाशाह जितना खूंखार है, उसकी सोच उतनी ही सनक भरी, क्योंकि वो अपने सामने किसी को कुछ नहीं मानता. यही वजह है कि वो ना सिर्फ 16 करोड़ की आबादी वाले देश उत्तर कोरिया पर पिछले छह सालों से बेरोक-टोक राज कर रहा है, बल्कि किसी भी मसले पर उत्तर कोरिया के आड़े आनेवाले किसी भी मुल्क को सीधे हाइड्रोजन बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा है. पिछले कुछ महीनों में जिस तरह इस तानाशाह ने हाइड्रोजन बम और दूसरे परमाणु मिसाइल के परीक्षण किए हैं और फिर उनका इस्तेमाल करने की धमकी दे रहा है.
हाइड्रोजन बम से दुनिया को उड़ाने की धमकी
किम जोंग उन पूरी दुनिया के लिए एक नया खतरा बन गया है. वो अपने दुश्मनों के खात्मे के लिए अजीब-अजीब प्लान बना रहा है. उसने दुनिया के सामने हाल की सबसे बड़ी धमकी दी है. धमकी ये कि अगर उसे तंग किया गया, तो वो दुनिया का नक्शा बदल कर रख देगा. दुनिया के नक्शे के कई देशों का नामोनिशान हमेशा-हमेशा के लिए मिटा देगा. इतना ही नहीं, अपनी इस धमकी को सच करने के लिए उस सनकी तानाशाह ने दुनिया के कुछ देशों की बर्बादी के वीडियो तक तैयार किए और फिर बाकायदा दुनिया के सामने उसे जारी भी कर दिया.