एक तरफ शादी की तैयारी में जुटी लेडी डॉन अनुराधा है जो हर वक्त सीसीटीवी की निगरानी में खुद को रखती है. दूसरी तरफ काला जठेड़ी गैंग के पांच शूटर पुलिस की गिरफ्त में आए, जो अपने बॉस की शादी से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन धरे गए.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी जठेड़ी की शादी के पहले संदीप उर्फ काला जठेड़ी के इशारे पर हरियाणा के रोहतक में बड़ी खूनी गैंगवार होने वाली है. इसके तार हरियाणा की जेल और दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़े हुए है. इत्तेला मिलते ही पुलिस फौरन एक्शन में आ गई.
दिल्ली के द्वारका इलाके से पांचों शुटरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक इस गैंगवार में काला जठेड़ी गैंग ने दो नौजवान लड़कों को भी हायर किया था. मोहन और सचिन दोनों अपना जुर्म का खाता इस गैंगवार से खोलने की फिराक में थे.
पकड़े गए शूटर्स के कब्जे से PX30 मेड इन चाइना पिस्टल, P.Breata मेड इन इटली पिस्टल, पॉइंट 32 पिस्टल और कई राउंड कारतूस बरामद हुए. इसके अलावा शूटरों के पास से वीडियो भी मिला है जिसमें काला जठेड़ी- लारेंस बिश्नोई मौजूद हैं. उनके साथ में शूटर भी मौजूद है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है की कहीं विरोधी गैंग का साया जठेड़ी की शादी पर न मंडराए इसलिए तो शायद ये द्वारका इलाके में शरण लिए हुए थे. यहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी होने जा रही है.
स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि जठेड़ी-बिश्नोई गैंग के शूटर अवैध हथियारों के साथ द्वारका सेक्टर 16 में डीडीए पार्क के पास आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के राहुल, परवीन, रोहताश, मोहन और सचिन को धर दबोचा.
पुलिस द्वारा पूछताछ में राहुल बाबा ने बताया कि वो काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी के साथ साझेदारी में शराब की दुकानें चलाता है. उनका रोहतक के बसंतपुर गांव के रहने वाले अजय नामक व्यक्ति के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था. अजय को सोनीपत के गैंगस्टर अमन का समर्थन मिला था, जो कि भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ जुड़ा हुआ है. पिछले साल राहुल ने अजय के घर के बाहर गोलीबारी की थी.
इसके बाद उसे गिरफ्तार करके हरियाणा की जेल में डाल दिया गया. वहां अजय और उसके दोस्त अमन के इशारे पर कैदियों ने उस पर जानलेवा हमला किया था. जेल से रिहा होने के बाद राहुल ने अमन को मारने की योजना बनाई. रोहताश, मोहन और सचिन को अपनी गैंग में शामिल किया. परवीन और राहुल के करीबी संबंध हैं. इन लोगों को गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी की ओर से अवैध हथियार मुहैया कराए गए थे.
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इन शूटरों को काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी की सुरक्षा के लिए तो नहीं लगाया गया था. या फिर ये लोग बारात में शामिल होकर अपने बॉस की शादी में हिस्सा लेने के फिराक में थे. पुलिस हिरासत में पांचों शूटरों से पूछताछ की जा रही है. अभी इस शादी में महज एक दिन बचे हैं. इससे पहले दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की पुलिस बहुत ज्यादा सतर्क है.
बताते चलें कि गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका के एक बैंक्वेट हॉल संतोष गार्डन में शादी होने वाली है. ये सिर्फ एक गैंगस्टर की शादी नही बल्कि चार राज्यों की पुलिस की सिरदर्दी भी है. कोर्ट ने इस शादी के लिए बस 6 घंटे की मोहलत दी है. इस दौरान काला जठेड़ी तिहाड़ जेल से जबरदस्त पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच बाहर आएगा और द्वारका शादी के लिए जाएगा.