scorecardresearch
 

Gangster: गोलियों की गूंज, एक कॉल का खौफ... देश के 10 कुख्यात गैंगस्टर, जेल से चलता है जिनके जुर्म का साम्राज्य

हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे 10 शातिर अपराधियों के बारे में जो भले ही जेल के बाहर हों या अंदर, लेकिन उनका आतंक कभी कम नहीं हुआ. इनमें से कई अपराधियों और उनके गुर्गों पर यूएपीए (UAPA) की कार्रवाई भी की गई है.

Advertisement
X
दिल्ली के ये गैंगस्टर जेल में रहकर भी कमजोर नहीं हैं
दिल्ली के ये गैंगस्टर जेल में रहकर भी कमजोर नहीं हैं

दिल्ली और आस-पास के राज्यों में कई ऐसे शातिर अपराधी और गैंगस्टर सक्रीय हैं. जिन्होंने पुलिस और एजेंसियों के नाक में दम कर रखा है. लोग इनके नाम से भी खौफ खाते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे ही 10 शातिर अपराधियों के बारे में जो भले ही जेल के बाहर हों या अंदर, लेकिन उनका आतंक कभी कम नहीं हुआ. इनमें से कई अपराधियों और उनके गुर्गों पर यूएपीए (UAPA) की कार्रवाई भी की जा चुकी है.

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ये ऐसे 10 शातिर अपराधी हैं, जो भले ही जेल के बाहर हों या अंदर, या मारे गए हों लेकिन उनका आतंक और उनके गुर्गे हमेशा पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने रहते हैं. 
 
लॉरेंस बिश्नोई
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुर्म की दुनिया में नया नहीं है. वो जेल में रहकर भी अपना गैंग चलाता है. बिश्नोई पर सलमान खान पर 2 बार हमले की साजिश रचने, विदेशों से हथियार मंगाने और सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप है. इस गैंगस्टर के गुर्गे पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, और राजस्थान में सक्रिय हैं. इसका गैंग कनाडा और दुबई से भी ऑपरेट करता है.

गोल्डी बराड़
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह बराड़ है. वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है. पंजाब के फरीदकोट जिले में युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या में उसका नाम आया था. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी गोल्डी आरोपी है. साल 2021 में पंजाब से उसके खिलाफ एक गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. पुलिस को 16 से ज्यादा मामलों में गोल्डी बराड़ की तलाश है.

Advertisement

नीरज बवानिया
ये गैंगस्टर नजफगढ़ यानी आउटर दिल्ली में गैंग चलाता है. करीब 17 साल पहले नीरज बवाना ने अपराध की दुनिया कदम रखा था. नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. वो अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है. नीरज के खिलाफ हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दिल्ली और अन्य राज्यों में दर्ज हैं. नीरज बवाना इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

काला जठेड़ी 
संदीप उर्फ काला उर्फ काला जठेड़ी. ये शातिर गैंगस्टर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और मुंबई में ऑपरेट करता है. दिल्ली के चर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर काला काला जठेड़ी का नाम चर्चाओं में आया था. दरअसल, पहलवान सागर धनखड़ के साथ हमले के वक्त मौजूद सोनू महाल गैंगस्टर काला जठेड़ी का रिश्तेदार है. सात लाख के इनामी बदमाश काला जठेड़ी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. ये वही काला जठेड़ी है, जिससे रेसलर सुशील कुमार ने खुद को जान का खतरा बताया था. 

टिल्लू ताजपुरिया 
ये शातिर गैंगस्टर आउटर दिल्ली और हरियाणा में ऑपरेट करता है. टिल्लू ताजपुरिया, वही गैंगस्टर है जिसने मंडोली जेल में रहते हुए 24 सितंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट में अपने दो शूटर भेजकर कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को भरी अदालत में हत्या करवा दी थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों शूटर एनकाउंटर में मारे गए थे. टिल्लू ने अपने साथी पवन की हत्या का बदला लेने के लिए गोगी का मर्डर कराया था.

Advertisement

जितेंद्र गोगी
साल 2021 तक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी का गैंग लोनी, आउटर दिल्ली और हरियाणा में ऑपरेट कर रहा था. लेकिन 24 सितंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट में टिल्लू ताजपुरिया के दो शूटरों ने कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को भरी अदालत में गोलियों से भून डाला था. जितेंद्र गोगी दिल्ली के अलीपुर गांव का रहने वाला था. वह 15 से ज्यादा संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका था. जितेंद्र गोगी ने साल 2009 में अपराध की दुनिया मे कदम रखा था. अभी भी उसका गैंग सक्रीय बना हुआ है. उसके कई गुर्गे जेल से ही गैंग को चलाने की कोशिश करते हैं.

दविंदर बंबीहा
यह गैंग पंजाब और अरमेनिया में ऑपरेट करता है. जिसका सरगना था दविंदर बंबीहा. उसका असली नाम दविंदर सिंह सिद्धू था. उसका जन्म मोगा जिले के बंबिहा गांव में हुआ था. जुर्म की दुनिया में आने से पहले वह एक लोकप्रिय कबड्डी खिलाड़ी हुआ करता था. साल 2010 में, जब वह कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था, तब उसका नाम एक क़त्ल के मामले में आ गया था. इसके बाद उसे जेल जाना पड़ा. वहीं जेल में वो कई गैंगस्टरों के संपर्क में आया और फिर एक शार्प शूटर बन गया.

हाशिम बाबा
इस गैंगस्टर का असली नाम आसिम है. यह गैंगस्टर दिल्ली में ऑपरेट करता है. लूट, हत्या और रंगदारी के कई मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर हाशिम बाबा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 नवंबर 2020 को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था. दिल्ली के इस टॉप मोस्ट गैंगस्टर की कहानी फिल्म से कम नहीं है. सबसे पहले उसने गैंबलिंग का धंधा शुरू किया था. वो अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम और दाऊद इब्राहिम जैसा बड़ा डॉन बनना चाहता था.

Advertisement

मंजीत महाल
गैंगस्टर मंजीत महाल का नाम हरियाणा में किसी खौफ से कम नहीं था. साल 2017 में गुड़गांव की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली भोंडसी जेल से गैंगस्टर मंजीत महाल ने वजीराबाद में करोड़ों की जमीन खाली करवाने को लेकर धमकी दे डाली थी. बाद में पता चला था कि एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात एएसआई राज सिंह ने राकेश नाम के शख्स को मंजीत से जान से मारने की धमकी दिलवाई थी. मंजीत महाल के नाम कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसके गुर्गे उसका नाम लेकर लोगों को आज भी धमकाते हैं.

काला राणा
ये गैंगस्टर हरियामा के यमुनानगर का रहने वाला है. काला राणा का नाम देश के उन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है, जिनके ठिकानों पर साल 2021 में एनआईए और एसटीएफ ने छापेमारी की थी. काला राणा को उसी साल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल थाइलैंड से डिपोर्ट करवा कर भारत लाई थी. इसके बाद उसे हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. राणा काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा है.

 

Advertisement
Advertisement