ओडिशा में एक 58 साल की महिला को अपनी बेटी को मरवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना बालासोर जिले की है जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी को मरवा दिया. सुकुरी गिरी (Sukuri Giri) नाम की महिला ने 32 साल के प्रमोद जेना और दो अन्य लोगों को अपनी बेटी की हत्या करने के लिए 50 हजार की सुपारी दी थी. बालासोर सदर के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर परवश पाल ने बताया कि हत्यारे प्रमोद जेना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि सुकुरी गिरी नाम की महिला की 36 साल की बेटी शिबानी नायक अवैध शराब के व्यापार में लगी हुई थी, जिसके कारण मां और बेटी के बीच रिश्ते खराब हो गए.
देखें: आजतक LIVE TV
बालासोर पुलिस के अनुसार ''सुकुरी ने अपनी बेटी को समझाने की सारी कोशिश कर लीं और असफल रही तो उसने प्रमोद जेना से अपनी बेटी को मरवाने के लिए संपर्क किया और 50 हजार रुपए में डील पक्की हो गई''
सुकुरी ने इस काम के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को 8 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे. पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी के दिन नगराम गांव के एक पुल के नीचे से नायक की बॉडी मिली. नायक की हत्या पत्थरों से मार-मारकर की गई थी.
पुलिस की जांच के अनुसार जेना नायक को जानता था जो शादीशुदा थी लेकिन अपने माता-पिता के घर रह रही थी. 12 जनवरी के दिन कुछ काम के बहाने प्रमोद जेना, नायक को एक सुनसान जगह ले गया और दो लोगों की मदद से उसे पत्थर से मार-मार मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने प्रमोद जेना को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.