scorecardresearch
 

ड्राइवर खुदकुशी केस: जर्नादन रेड्डी का करीबी अफसर गिरफ्तार

कर्नाटक के राजस्व अधिकारी भीमा नायक को अपने ड्राइवर को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. ड्राइवर ने अपने सुसाइड नोट में अपने अधिकारी पर खनन माफिया जी. जर्नादन रेड्डी के 100 करोड़ रुपये कालेधन को उसके बेटी के शादी के लिए परिवर्तित करने में मदद करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
राजस्व अधिकारी भीमा नायक गिरफ्तार
राजस्व अधिकारी भीमा नायक गिरफ्तार

कर्नाटक के राजस्व अधिकारी भीमा नायक को अपने ड्राइवर को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. ड्राइवर ने अपने सुसाइड नोट में अपने अधिकारी पर खनन माफिया जी. जर्नादन रेड्डी के 100 करोड़ रुपये कालेधन को उसके बेटी के शादी के लिए परिवर्तित करने में मदद करने का आरोप लगाया था.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि चार सदस्यीय जांच दल ने उप निरीक्षक रवि कुमार की अगुवाई में भीमा नायक को उसके दूसरे ड्राइवर मोहम्मद के साथ उसके कलबुर्गी के रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. नायक बेंगलुरु ग्रामीण में भूमि अधिग्रहण अधिकारी है. उसे और मोहम्मद को पूछताछ के लिए मांडया लाया जा रहा है.

कालेधन के शोधन के आरोप होने के कारण मामला सीआईडी को हस्तांतरित कर दिया गया है. अपने 6 पन्नों के सुसाइड नोट में ड्राइवर केसी रमेश (31) ने नायक पर रेड्डी के कालेधन को नवंबर में हुई बेटी की शादी में सफेद करने में मदद का आरोप लगाया है. रमेश ने मांड्या जिले के मद्दुर में मंगलवार को एक लॉज में जहर खा लिया था.

सुसाइड नोट में यह भी दावा किया गया कि नायक ने 8 नवंबर को 500-1000 रुपये के नोटों को अमान्य किए जाने के बाद कालेधन के शोधन में 20 फीसद रेड्डी से लिया. रमेश ने कहा कि उसे मारने की धमकी की वजह से मजबूरन अपनी जान देनी पड़ रही है, क्योंकि वह जानता है कि रेड्डी ने कैसे कालेधन को बदला.

रमेश के भाई केसी महेंद्र के 7 दिसंबर को किए गए आत्महत्या के उकसावे की शिकायत के बाद से नायक फरार था. यह एफआईआर रमेश के लॉज से मिले रुपये के आधार पर दी गई थी. जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी हैदराबाद के अमीर व्यापारी राजीव रेड्डी (23) से बंगलौर पैलेस में की. इसमें 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए.

Advertisement
Advertisement