scorecardresearch
 

दीमापुर एयरपोर्ट पर बैन करेंसी के साथ एक युवक हिरासत में

दीमापुर एयरपोर्ट पर एक शख्स को बड़ी मात्रा में पुराने नोट के साथ हिरासत में लिया गया है. आरोपी का नाम अजय सिंह बताया जा रहा है, जो एयर इंडिया की फ्लाइट से कोलकाता से आया है. खुफिया जानकारी के बाद सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया. आयकर विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
दीमापुर एयरपोर्ट से बरामद हुए बैन नोट
दीमापुर एयरपोर्ट से बरामद हुए बैन नोट

दीमापुर एयरपोर्ट पर एक शख्स को बड़ी मात्रा में पुराने नोट के साथ हिरासत में लिया गया है. आरोपी का नाम अजय सिंह बताया जा रहा है, जो एयर इंडिया की फ्लाइट से कोलकाता से आया है. खुफिया जानकारी के बाद सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया. आयकर विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

कुछ दिन पहले ही दीमापुर एयरपोर्ट से साढ़े तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए थे, जिसे बाद में नागालैंड के बिजनेसमैन अनाटो के झिमोमी को सौंप दिए गए थे. हालांकि, इस मामले में अब जांच एजेंसियां दिल्ली के एक व्यापारी सहित तीन लोगों से पूछताछ कर रही हैं. इस घटना के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी है.

बताते चलें कि मंगलवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर हिसार एयरपोर्ट से चार्टर प्लेन में साढ़े तीन करोड़ रुपये के नोट दीमापुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. नागालैंड के पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद हेजुखु खेकिहो झिमोमी के बेटे अनाटो के झिमोमी ने बताया कि यह रकम उनकी खुद की है. झिमोमी नगालैंड पीपल्स फ्रंट के नेता नेफियू रियो के दामाद हैं.

सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोग अपने काले धन को सफेद करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में अपने पैसे भेजने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि भारत के आयकर कानून के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में आय की कई श्रेणियों और समाज के कुछ वर्गों को आयकर में छूट दी गई है. इस बात का फायदा उठाकर कालेधन को सफेद किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement