आतंकी हमले की आशंका के बीच पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक संदिग्ध शख्स घुस चुका है. उसकी तलाशी में देहरादून पुलिस लगी हुई. पुलिस ने संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
उत्तराखंड के डीजीपी बीएस सिद्दू ने बताया कि आठ लोगों का एक समूह शक के घेरे में है. इसी समूह का एक सदस्य देहरादून में घुस चुका है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी पहचान हुई है. पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी हुई है. हरिद्वार के अर्धकुंभ मेले में आतंकी हमले की योजना में हैं.
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट
रुड़की में चार संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर पेट्रोलिंग तेज करने के साथ ही सघन चेंकिग शुरू कर दी है. भारत-नेपाल के बीच संधि की वजह से बिना किसी कागजात के आया-जाया जा सकता है.
भारत-नेपाल सीमा पर दिख रहा असर
सूत्रों के मुताबिक, देश में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों का असर उत्तराखंड में नेपाल-चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ सहित चंपावत, उधम सिंह नगर और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर, गोरखपुर सहित बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर नेपाल से लगी लगभग 1750 किलोमीटर खुली सीमा में भी दिख रहा है.
अल कायदा के दो आतंकी गिरफ्तार
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 30 संदिग्ध आतंकियों की पहचान की है, जो आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. सोमवार को अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को झारखंड के जमशेदपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. अन्य आतंकियों की तलाशी के लिए ऑपरेशन चल रहा है.