एक लड़की किसी तरह हिम्मत करके सामने आती है, आसाराम के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करती है और फिर खुलासा करते ही अचानक से वो और उसका परिवार रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है. इस केस के साथ आसाराम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
बापू के दरबार में आकर आस्था के पांव डगमगा जाते हैं, यहां आकर भक्ति की आंखें बंद हो जाती हैं और यहां आकर अंधविश्वास का टेक इतना बड़ा हो जाता है कि तर्क का दरवाजा खुलता ही नहीं. लेकिन अब पाखंड के सारे दरवाजे खुलने लगे हैं. आसाराम के अश्लील गुनाहों का सच बेपरदा होने लगा है.
पहले जमीन हड़पने का, फिर तंत्र-मंत्र का, फिर लड़कियों के यौन शोषण का , और अब लगा है सबसे घिनौना आरोप. ताजा खुलासा तो बिल्कुल हिला देने वाला है. जिस लड़की के आरोपों के कारण आसाराम जेल में बंद हैं, उस पीड़ित के पिता ने आसाराम पर और भी सनसनीखेज आरोप लगा दिए हैं.
हम उस लड़की का नाम नहीं बता सकते, लेकिन दाल में काला इस बात से नजर आता है कि लड़की के घर पर ताला लटका है. आसाराम से दीक्षा लेने वाले लोगों का ये घर मानो किसी भयानक डर की गवाही दे रहा है. आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता के हवाले से ये जानकारी मिली कि मेरठ की उस लड़की के साथ तो उनकी बेटी से भी ज्यादा घिनौती हरकत हुई.
इसमें कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तो उस लड़की के घरवालों के सामने आने के बाद ही होगा, लेकिन खबर है कि पुलिस पूछताछ में आसाराम की खासमखास शिल्पी ने खुलासा किया है कि आसाराम के लिए तंत्र-मंत्र के नाम पर डराकर उस लड़की को भी तैयार किया गया था. इसीलिए पुलिस मेरठ में उसे तलाशने भी गई लेकिन ना वो लड़की मिली, और ना ही उसका परिवार.
अब आसाराम केस में मेरठ की वो लड़की भी अहम कड़ी बन चुकी है, लेकिन सवाल है कि आखिर कहां गई वो लड़की. आसमान निगल गया या जमीन खा गई. फिलहाल पुलिस भी इस सवाल से टकरा रही है.