दिल्ली के पालम गांव में एयरफोर्स में अकाउंटेंट के पद पर तैनात श्री कृष्ण स्वरूप ने 7 बजे दिल्ली पुलिस को कॉल करके जानकारी दी कि उनके घर मे उनकी 52 साल की पत्नी बबीता और 27 साल के बेटे गौरव की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जाकर देखा तो घर मे बबीता और गौरव की लाश जमीन पर लहूलुहान हालात में पड़ी थी. मौके पर खून से सना हुआ डम्बल मिला है. जिससे पुलिस आशंका जता रही है कि इस हत्या में डम्बल का इस्तेमाल किया गया है.
श्री कृष्ण स्वरूप ने बताया कि उनकी पत्नी बबीता कोरोना से पीड़ित थी. रिकवरी के बाद एक्सरसाइज करने के लिए उसने डम्बल खरीदा था. श्री कृष्ण ने बताया कि जब शाम को वो ड्यूटी से घर लौटे तो घर मे पत्नी और बेटे की लाश देखी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. परिवार को आशंका है कि लूट का विरोध करने पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया. क्योंकि घर की अलमारी खुली हुई थी. सामान बिखरा हुआ था. हत्यारा जाते जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गया.
और पढ़ें- हरियाणा: पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, गुस्से में उठाया ऐसा खौफनाक कदम
पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान गौरव और बबीता वर्मा (52) के रूप में की गई है जो राजनगर पार्ट एक के निवासी थे. पुलिस के अनुसार, पालम गांव थाने को शाम सात बजकर आठ मिनट पर इस दोहरे हत्याकांड के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गौरव के पिता वायु सेना स्टेशन पालम में अकाउंटेंट हैं और घर लौटकर जब उन्होंने दोनों को मृत देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कहा कि शवों पर घाव के निशान से पता चलता है कि वार किसी भारी चीज से किया गया था.