scorecardresearch
 

नाभा जेल ब्रेक: 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया पलविंदर सिंह पिंडा

पंजाब की नाभा की जेल से छह कैदियों को भागने में मदद करने वाले पलविंदर सिंह पिंडा को स्थानीय अदालत ने 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पिंडा को रविवार को हुए जेल ब्रेक के दिन ही यूपी की शामली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद मुजफ्फरनगर जिला कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement
X
पंजाब की नाभा जेल से फरार हुए थे आतंकी
पंजाब की नाभा जेल से फरार हुए थे आतंकी

पंजाब की नाभा की जेल से छह कैदियों को भागने में मदद करने वाले पलविंदर सिंह पिंडा को स्थानीय अदालत ने 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पिंडा को रविवार को हुए जेल ब्रेक के दिन ही यूपी की शामली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद मुजफ्फरनगर जिला कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

पटियाला के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि पिंडा को उत्तर प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया. बीती रात उसे नाभा में न्यायाधीश पामलप्रीत की अदालत ने पिंडा को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इसी मामले में गिरफ्तार किए गए सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन अन्य को बुधवार को अदालत में पेश किया गया.

बताते चलें कि सहायक जेल अधीक्षक भीम सिंह, प्रधान वार्डन जगमीत सिंह और मिठाई की एक दुकान के मालिक तेजिंदर शर्मा को नाभा जेल से कैदियों के भागने के मामले में उकसाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नाभा में कड़ी सुरक्षा वाली जेल में रविवार को कुछ सशस्त्र व्यक्तियों ने हमला किया.

इस हमले के बाद छह कैदियों हरमिंदर सिंह मिंटू, कश्मीर सिंह, अमनदीप धोतियां, विकी गौंदर, गुरप्रीत सेखों और नीता देओल को मुक्त करा लिया था. इनमें से हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह आतंकवादी हैं, जबकि अमनदीप धोतियां, विकी गौंदर, गुरप्रीत सेखों, नीता देओल गैंगस्टर हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पता चला है कि जर्मनी में बैठे KLF समर्थक वेस्टर्न यूनियन मनी के जरिए मिंटू को पैसा भेज रहे थे. जेल ब्रेक की घटना के दिन करीब एक लाख रुपये शगुन स्वीट शॉप के मालिक के जरिए मिंटू को भेजे जाने थे. आरोपी मिठाई के डिब्बे में पैसे भरकर जेल के अंदर पहुंचाया करता था. चूंकि उसी दिन जेल ब्रेक की घटना हो गई, सो मिंटू को पैसे नहीं मिल पाए.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement