scorecardresearch
 

क्रांतिकारियों के नाम पर बने WhatsApp ग्रुप में रची संसद में हंगामे की साजिश, सिग्नल ऐप पर करते थे बातें

Parliament Security Breach Case: संसद में हंगामे के आरोपी ललित झा, महेश कुमावत, सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे और नीलम आजाद के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला है कि वे क्रांतिकारियों से बहुत प्रेरित थे. इसलिए उन्होंने संसद में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त जैसा काम दोहराने का फैसला किया.

Advertisement
X
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में हुआ नया खुलासा, कई व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थे आरोपी.
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में हुआ नया खुलासा, कई व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थे आरोपी.

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छह लोग शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बने आधा दर्जन से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थे. आरोपी इन ग्रुप्स में नियमित रूप से स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों साझा करते और उन पर आपस में चर्चा करते थे. इससे जुड़े वीडियो भी यहां शेयर किया करते थे. इतना ही नहीं सूत्रों से ये भी पता चला कि संसद में हंगामा करने से पहले इन्होंने एक अलग ग्रुप बनाया था, जिसमें आरोपियों ने पूरी साजिश रची थी. इस ग्रुप में 7-8 लोग जुड़े थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस ग्रुप में जुड़े सभी नंबरों के संपर्क में है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपियों ललित झा, महेश कुमावत, सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे और नीलम आजाद के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला है कि वे क्रांतिकारियों से बहुत प्रेरित थे. इसलिए उन्होंने संसद में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त जैसा काम दोहराने का फैसला किया. इसी बीच पुलिस को मेटा से इन व्हाट्सएप ग्रुपों के सभी सदस्यों के साथ उनकी चैट का विवरण भी मिला है. आरोपी सुरक्षा उल्लंघन की योजना बनाने के लिए सिग्नल ऐप पर भी बात करते थे. इसके लिए पिछले साल कर्नाटक के मैसूर में मिले थे. आरोपी मनोरंजन डी ने बाकी पांचों की यात्रा खर्च वहन किया था.

पुलिस उन आरोपियों के डुप्लिकेट सिम कार्ड प्राप्त करने की कोशिश कर रही है, जिनके मोबाइल फोन राजस्थान के नागौर जिले में ललित झा और महेश कुमावत द्वारा जला दिए गए थे. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट की अलग-अलग टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. आरोपियों के घरों में जाकर उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में बीते दिन पुलिस की एक टीम आरोपी सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पर पहुंची. वहां उसके माता-पिता और बहन से लंबी पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपी की मां ने कई सनसनीखेज खुलासे किए, जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संसद में हंगामे की आरोपी नीलम के भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप, कोर्ट ने दिया ये आदेश 

crime

सागर की मां रानी शर्मा ने बताया कि वो अपने अंगूठे को काटकर खून से शहीद भगत सिंह को टीका लगता था. उसके बाद उसी खून से खुद को टीका लगता था. परिजनों ने उसे कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. इसे लेकर परिवार में कई बार उसने झगड़ा भी किया था. पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिए सागर की उसके परिजनों से बात कराई थी. इस बातचीत के दौरान वो बार-बार कह रहा था कि वो लोग परेशान मत हो सब ठीक है. उसकी मां ने बताया कि उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे किसी बात का अफसोस नहीं है. जैसे वो कह रहा हो कि उसने जो किया वो ठीक किया है. 

सागर शर्मा की मां ने सरकार से गुजारिश किया कि उसके बेटे का ब्रेनवाश किया गया है. वो उनका इकलौता बेटा है. उसे नुकसान न पहुचाया जाए. दिल्ली पुलिस की टीम ने ब्लेड के अलावा घर के सभी लोगों का आधार कार्ड भी लिया है. पुलिस ने बताया कि स्प्रे छुपाने वाले जूते सागर ने ही लखनऊ के आलमबाग के सडाना फुट वियर से खरीदे थे. सडाना फुट वियर के मालिक दीपक सडाना का कहना है कि वो सागर को पहचनाता नहीं है. इससे पहले सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने संसद का दौरा किया. वहां आला अधिकारियों की मौजूदगी में क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाक में पनाह लिए आतंकियों की शामत, 11 महीने में 16 की रहस्यमयी मौत, क्या अब दाऊद का नंबर है?

crime

बताते चलें कि संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को साजिश के तहत चार आरोपी संसद परिसर में घुस गए. इनमें से दो आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी दर्शक दीर्घा में जाकर बैठ गए. इस बीच लोकसभा की कार्रवाही के दौरान दोनों नीचे कूद गए. एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. इस दौरान एक शख्स ने अपने जूते से निकालकर पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. ऐसी ही घटना संसद के बाहर भी हुई. संसद में मौजूद सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. उन्होंने जमकर पीटने के बाद सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement