दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अमेरिकी महिला टूरिस्ट के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले आरोपियों को दो दिन के लिए जेल भेज दिया है. इन चारों आरोपियों को महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था. अभी इस मामले का एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस ने अमेरिकी महिला पर्यटक के साथ बीते अप्रैल माह में एक पांच सितारा होटल में सामूहिक बलात्कार करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट मे पेश किया. जहां से कोर्ट ने चारों आरोपियों को दो दिन की जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से इस मामले में किसी भी आरोपी की पुलिस कस्टडी नहीं मांगी. पुलिस इस केस के पांचवें आरोपी को पकड़ना चाहती है. शायद उसके बाद इन सभी आरोपियों को एक साथ कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाए.
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल माह में भारत घुमने आई अमेरिकी महिला को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में ज़बरन नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. आरोप है कि चार लोगों ने उसे दो दिन तक होटल के कमरे में ही बंधक बनाकर रखा था. इस काम में होटल का कर्मचारी भी शामिल था.
जबकि अन्य आरोपी टूरिस्ट एजेंसी से जुड़े थे. रेप पीडिता ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने न सिर्फ उसका शारीरिक शोषण किया बल्कि डराया धमकाया भी कि अगर इस बारे में पुलिस को बताया तो वे उसे जान से मार देंगें. महिला का पक्ष था कि इसी डर से उसने दिल्ली में नहीं बल्कि अपने देश मे इस मामले की शिकायत की.