scorecardresearch
 

पाकिस्तान की घिनौनी साजिश का खुलासा, घुसपैठ की फिराक में 300 आतंकी

सर्द मौसम का फायदा उठा कर पाकिस्तानी हुकूमत की शह पर वहां के आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की कोशिशों में जुटे हैं. भारत की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की इस साज़िश का खुलासा किया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना और एजेंसिया तैयार हैं
पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना और एजेंसिया तैयार हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी फौज की शह पर आतंकियों की साज़िश
  • LOC पर भारतीय जवानों को टार्गेट करने का मंसूबा
  • घुसपैठ के लिए लॉचिंग पैड पर आतंकियों की भीड़

पाकिस्तान को आतंक से इतनी मोहब्बत है कि अपनी खस्ता माली हालत और अवाम की परेशानी भी उसे दिखाई नहीं देती. अपना घर संभाला नहीं जाता लेकिन पड़ोसी को परेशान करने के लिए पाकिस्तान ने एक और हरकत शुरू कर दी है. वो करीब 300 आतंकवादियों को पीओके और दूसरे रास्तों से भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है. इस काम में आतंकियों की मदद कर रहे हैं पाक सेना, खुफिया एजेंसी आईएसआई और बैट कमांडो. हालांकि भारतीय एजेंसियों को वक्त पर इस साजिश की जानकारी मिल गई. इसके बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई.

Advertisement

पुरानी कहावत है चोर चोरी से जाए, मगर हेराफेरी से ना जाए. पाकिस्तान की माली हालत बेशक बद से बदतर हो चुकी हो. खुद पाकिस्तान के वज़ीर ए आज़म इमरान खान खुलेआम ये कहते हैं कि अब पाकिस्तान के मुस्तकबिल चीन के हाथों में हैं. अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं एक-एक कर पाकिस्तान को कर्ज़ तक देने से हाथ खड़े कर रही हों, लेकिन पाकिस्तान है कि अब भी भारत में गड़बड़ी फैलाने, आतंकी साज़िश रचने और हिंदुस्तान को लहूलुहान करने की साज़िशें रच रहा है. सर्दियों का मौसम क़रीब है. घाटी में ज़बरदस्त बर्फबारी होनेवाली है. 

इसी सर्द मौसम का फायदा उठा कर पाकिस्तानी हुकूमत की शह पर वहां के आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की कोशिशों में जुटे हैं. भारत की खुफिया एजेंसियों ने ना सिर्फ़ पाकिस्तान की इस साज़िश का खुलासा किया है, बल्कि एजेंसियों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर समेत आस-पास के इलाक़ों में क़रीब 300 आतंकी भारत में घुसने के लिए मौक़े का इंतज़ार कर रहे हैं.

Advertisement

वैसे तो पाकिस्तान की ये फितरत पुरानी है. अक्सर वहां के हुक्मरान भी लोगों का ध्यान बुनियादी मसलों से हटाने के लिए हिंदुस्तान के खिलाफ़ ज़हर उगलते रहते हैं. यहां तक कि वहां के आतंकी संगठन कश्मीर के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये का चंदा भी जुटा लेते हैं. लेकिन अब जबकि पाकिस्तान की माली हालत बेहद खराब हो चुकी है. कोरोना के चलते रही-सही कसर भी निकलने लगी है, ये उम्मीद थी कि शायद इस बार पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने की अपनी हरकतों से बाज़ आ जाएगा. लेकिन खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पाकिस्तान और उसके आतंकियों को लेकर कुछ और ही कहानी कहती है. और इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना और वहां की बैट कमांडो हमेशा की तरह इस साल भी सर्दियों के मौसम में बड़ी तादाद में आतंकवादियों को हिंदुस्तान में घुसाने की फिराक में लगी हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

पाकिस्तान आर्मी की बैट टीम के साथ-साथ स्पेशल सर्विसेज ग्रुप के कमांडो, रिटायर्ड और मौजूदा आर्मी ऑफ़िसर और अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े लोग घुसपैठ की रूप-रेखा खींचने में लगे हैं. इसमें मौके से हिसाब कुछ जगहों पर जहां चोरी-छिपे घुसपैठ की साज़िश है, वहीं कुछ ठिकानों पर फ़ौज के साथ-साथ रेंजर्स भारतीय जवानों का ध्यान बंटाने के लिए बॉर्डर पर गोली बारी करने की भी फिराक में हैं. ताकि हमारी सुरक्षा एजेंसियां और फ़ौज उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश करें और उधर आतंकी कायरों की तरह चुपके से हमारे देश में दाखिल हो जाएं. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक-

Advertisement
  • नौसेरा सेक्टर की तरफ़ से करीब 35 आतंकी
  • केरन सक्टर की तरफ से करीब 80 आतंकी
  • तंगधार के लॉचिंग पैड में जैश के 10 आतंकी
  • पुंछ के लॉचिंग पैड में करीब 40 आतंकी
  • कृष्णा घाटी के पास करीब 20 आतंकी
  • भिंबर गली के सामने कैंप में करीब 35 आतंकी और 
  • रजौरी डाकखाने के उस पार करीब 25 आतंकी

भारत में घुसने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों को इन सातों ठिकानों पर आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता रिपोर्ट मिली है. खबर तो यहां तक है कि इन आतंकियों को पालने-पोसने में हमेशा की तरह पाकिस्तानी फ़ौज के साथ-साथ वहां की सबसे बदनाम इंटर सर्विसेज एजेंसी यानी आईएसआई भी पूरा ज़ोर लगा रही है. लेकिन हक़ीक़त ये भी है कि हिंदुस्तान को ना सिर्फ़ पाकिस्तान की इस बदनीयती की खबर है, बल्कि ऐसे सिरफिरों को मुकाबला करने के लिए हमारे जांबाज़ जवान भी पूरी तरह तैनात हैं. ऐसे में इन आतंकियों और उनके आकाओं के लिए आने वाले दिन बेहद मुश्किल होने वाले हैं.

ज़ाहिर है उत्तर में अगर भारत चीन के लिए पहले वाला भारत नहीं रह गया है, तो उत्तर पश्चिम में पाकिस्तान के लिए भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी तैयारी है. कहने की ज़रूरत नहीं है कि घुसपैठ तो बाद की बात है, पाकिस्तान में आतंकियों के आकाओं को अपने प्यादों की मिट्टी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement