एक फाइव स्टार होटल का कमरा, कमरे में सोती हुई एक लड़की और कमरे में लटकती एक नौजवान की लाश. लड़की जब सो कर उठती है तो फंदे पर झूलती अपने दोस्त की लाश देख कर हैरान रह जाती है क्योंकि जब वो सोई थी तब उसका दोस्त जिंदा था, लेकिन कुछ ही घंटों में आखिर ऐसी क्या बात हुई कि कमरे में मौजूद नौजवान ने आत्महत्या कर ली.
कमरे में महिला मित्र थी मौजूद
गुरुवार की शाम होटल रेडिसन ब्लू के कमरा नंबर 426 से जैसे ही एक नौजवान लड़के की खुदकुशी की खबर आई तो पूरे होटल में अफरा- तफरी फैल गई. मरने वाले की पहचान करने में पुलिस को ज्यादा वक्त नहीं लगा. 25 साल के अभिषेक का ताल्लुक दिल्ली के एक कारोबारी घराने से था, और उसकी लाश होटल के कमरे में एक वार्डरोब से लटकती हुई मिली थी. चश्मदीदों से ही पुलिस को ये भी पता चला था कि अभिषेक के साथ उसके कमरे में उसकी महिला मित्र भी मौजूद थी.
खुदकुशी और हत्या के बीच अटका मामला
होटल के रिकॉर्ड से यही खुलासा हुआ कि अभिषेक ने 15 तारीख की दोपहर दो बजे होटल की दसवीं मंजिल के कमरा नंबर 426 में चेकइन किया था. उस वक्त उसके साथ उनकी महिला मित्र भी थी. गुरुवार की दोपहर दोनों ने खाना खाया, और अपने कमरे में चले गए. शाम को करीब छह बजे अभिषेक की महिला मित्र ने होटल स्टाफ को इस खुदकुशी की इत्तेला दी. अभिषेक की मौत की खबर उसके घरवालों तक भी पहुंची और जब उन लोगों ने होटल के कमरे को अपनी आंखों से देखा तो खुदकुशी की बात से इनकार कर कुछ ऐसे सवाल खड़े कर दिए, जिससे मामला खुदकुशी और हत्या के बीच जाकर अटक गया.
घरवालों ने उठाए सवाल
जो सवाल अभिषेक के घरवालों ने उठाए हैं, उन्हें भी दरकिनार नहीं किया जा सकता क्योंकि जिस कमरे में, जिन हालात में और जिस जगह अभिषेक की लाश मिली. उन्हें देख कर नहीं लगता कि अभिषेक ने खुदकुशी की होगी. सूत्रों के मुताबिक अभिषेक ने गाउन की बेल्ट से फंदा लगाकर खुदकुशी की, लेकिन जिस वक्त अभिषेक ने फांसी लगाई, कमरे में उसकी महिला मित्र मौजूद थी और उसके बयान के मुताबिक जिस वक्त अभिषेक ने आत्महत्या की वो सो रही थी.
गले से नहीं उतरती खुदकुशी की बात
घरवालों के मुताबिक अभिषेक का वजन करीब 100 किलो से ज्यादा है. ऐसे में गाउन की बेल्ट से लटक कर खुदकुशी करने की बात गले से नहीं उतरती और वो इसलिए भी क्योंकि जिस वार्डरोब से लटकने की बात सामने आई है. उसमें कोई ऐसा कुंडा या हुक नहीं था जिसमें बेल्ट का सिरा फंसाया जा सके. एक सवाल ये भी कि जिस वक्त अभिषेक ने अपने गले में फांसी का फंदा लगाया होगा और उसका दम घुटने लगा होगा तो उसके हाथ पैर जमीन या वार्डरोब से टकराए हो और उससे इतनी आवाज तो हो ही सकती है कि कमरे में आसानी से सुनाई दे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख पुलिस भी हैरान
पहली नजर में अभिषेक की मौत पुलिस को भी खुदकुशी ही लग रही थी लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस भी हैरान रह गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि अभिषेक की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. अभिषेक ने आत्महत्या नहीं की और अगर अभिषेक ने आत्महत्या नहीं की तो फिर उसकी मौत के लिए कौन जिम्मेदार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अभिषेक की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि अभिषेक और उसकी महिला मित्र एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और दोनों की नजदीकियों की खबर महिला के पति को भी थी.
तीन अक्टूबर को उसने अपने पति का घर छोड़ दिया था और वो अपने मायके में रह रही थी. महिला का पति भी अभिषेक को अच्छी तरह से जानता था और अक्सर अभिषेक उसके घर आता था. महिला के पति कुलबीर के मुताबिक लोगों ने दोनों को कई बार एक साथ घूमते हुए देखा था और इसके बारे में उन्होंने उसे बताया भी. कुलबीर की मानें तो उसने कई बार अभिषेक को समझाया और उसके घरवालों से भी अपनी पत्नी और अभिषेक के बारे में जिक्र किया, लेकिन दोनों का मिलना जुलना कम नहीं हुआ.
महिला मित्र के पति ने दी धमकी
कुलबीर की मानें तो अभिषेक की मौत के बाद उसकी पत्नी ने उसे फोन किया था और बताया कि अभिषेक ने उसके साथ धोखा किया है. उसने पहले उसे होटल में बुलाया और फिर खुदकुशी कर ली. दूसरी ओर अभिषेक का परिवार उसकी हत्या का इल्जाम कुलबीर, उसकी पत्नी और उसके साले पर लगा रहे हैं. उनके मुताबिक कुछ वक्त पहले ही कुलबीर ने धमकी दी थी कि वो अभिषेक या उसके भाई चिराग को मार डालेगा.
पुलिस कर रही महिला मित्र से पूछताछ
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अभिषेक की महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस होटल के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि होटल में रहने के दौरान अभिषेक के कमरे में कौन-कौन आया था. पुलिस ने अभिषेक का विसरा भी जांच के लिए भेज दिया है. एक पांच सितारा होटल में हुई इस मौत ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है. पुलिस महिला मित्र के साथ ही उसके पति और उसके भाई से भी पूछताछ करेगी ताकि अभिषेक की मौत की गुत्थी को सुलझाया जा सके.