scorecardresearch
 

शीना मर्डर केस: पीटर मुखर्जी पर चलेगा हत्या का केस

शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी को अदालत ने चार दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. इस बीच पीटर के वकील ने अदालत को एक अर्जी देकर पीटर को घर का खाने दिए जाने की अनुमति मांगी है.

Advertisement
X
सीबीआई ने पीटर मुखर्जी को हिरासत में ले लिया है
सीबीआई ने पीटर मुखर्जी को हिरासत में ले लिया है

शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति एवं स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद शुक्रवार को उन पर हत्या का आरोप लगाया गया और एक स्थानीय अदालत ने सोमवार तक के लिए उन्हें सीबीआई हिरासत में भेज दिया. इस मामले में एक सनसनीखेज मोड़ लाते हुए सीबीआई ने गुरुवार को पीटर को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत से कहा कि वह अपनी पत्नी इंद्राणी के साथ साजिश में शामिल थे और अपनी सौतेली बेटी की हत्या में सक्रिय भूमिका निभाई थी. शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी.

शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी को अदालत ने चार दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. इस बीच पीटर के वकील ने अदालत को एक अर्जी देकर पीटर को घर का खाने दिए जाने की अनुमति मांगी है.

शीना मर्डर केस के सिलसिले में सीबीआई ने गुरुवार को इंद्राणी के पति और जाने माने मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया था. इंद्राणी मुखर्जी पहले से ही जेल में हैं. शीना हत्याकांड के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. सीबीआई की टीम ने अपने दफ्तर में पीटर से रात एक बजे तक पूछताछ की.

सीबीआई ने शुक्रवार को पीटर मुखर्जी को मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया. इंद्राणी वहां पहले से मौजूद थी. इंद्राणी को इस बात की खबर नहीं थी कि पीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसलिए वह पीटर को अदालत में देखकर चौंक गई.

सीबीआई की विशेष अदालत ने पीटर मुखर्जी को चार दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया. अब सीबीआई के अधिकारी पीटर से लंबी पूछताछ करेंगे. उनके वकील अनिल संकाले ने अदालत को एक अर्जी देकर पीटर को घर का खाना देने की इजाजत भी मांगी है.

गौरतलब है कि पीटर मुखर्जी स्टार ग्रुप के पूर्व सीईओ हैं. शीना बोरा इंद्राणी की बेटी थी जो उसकी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी थी. उसकी हत्या के मामले का खुलासा मुंबई पुलिस ने किया था. इस हत्याकांड में इंद्राणी, उसके ड्राइवर श्याम राय और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को आरोपी बनाया गया है. अब सीबीआई ने पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी पीटर से पूछताछ की थी जिसमें पीटर लगातार बयान बदलते रहे थे.

Advertisement
Advertisement