scorecardresearch
 

पूजा तिवारी सुसाइड केस: इंस्पेक्टर अमित कुमार हुए गिरफ्तार

पत्रकार पूजा तिवारी के खुदकुशी केस में इंस्पेक्टर अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूजा ने फरीदाबाद के सदभावना अपार्टमैंट की पांचवी मंजिल से कूदकर जान दी थी.

Advertisement
X
पत्रकार पूजा तिवारी
पत्रकार पूजा तिवारी

Advertisement

पत्रकार पूजा तिवारी के खुदकुशी केस में इंस्पेक्टर अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूजा ने फरीदाबाद के सदभावना अपार्टमैंट की पांचवी मंजिल से कूदकर जान दी थी.

इंस्पेक्टर अमित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में इंस्पेक्टर अमित की भूमिका पहले दिन से ही सवालों के घेरे में थी.

डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ भी मामला
फरीदाबाद पुलिस ने मामले में डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ भी खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था, जिन्होंने पूजा की शिकायत पुलिस से की थी.

डीसीपी पूरणचंद पंवार ने कहा कि अमित को पूजा, भरत और उसके ऑडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. वह 5 साल से पूजा के साथ रिलेशन में था.

भरत का चौंकाने वाला खुलासा
पत्रकार पूजा तिवारी की रहस्यमयी मौत के मामले में उस रात के गवाह, पूजा और अमित के कॉमन फ्रेंड भारत शाह ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. भारत ने कहा है कि इंस्पेक्टर अमित वशिष्ठ और पूजा एक दूसरे के बेहद करीब थे. लेकिन अक्सर आपस में लड़ते रहते थे. उस रात भी पूजा की मौत से पहले दोनों साथ थे और देर तक एक-दूसरे से लड़ते रहे. भारत वही शख्स है, जिसके साथ पूजा और अमित फोन पर बात कर रहे थे और उस बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है.

Advertisement

पहले से शादीशुदा है इंसपेक्टर अमित
भरत ने खुलासा करते हुए बताया कि अमित पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. ऐसे में अमित और पूजा ने आपस में शादी की होगी, ऐसा उसे नहीं लगता है. लेकिन भरत के इस बयान से अलग बुधवार को पूजा की मुंहबोली भाभी उषा ने जो खुलासा किया था, वो भी अपने-आप में कम चौंकाने वाला नहीं है. उषा ने कहा था कि उसे खुद पूजा ने बताया था कि अमित ने उसके साथ चुपके से शादी कर ली थी और उसने एक बार अबॉर्शन भी करवाया था. मुंहबोली भाभी के मुताबिक पूजा ने उसे अपनी और अमित की शादी की तस्वीरें भी भेजी थी.

Advertisement
Advertisement