पत्रकार पूजा तिवारी के खुदकुशी केस में इंस्पेक्टर अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूजा ने फरीदाबाद के सदभावना अपार्टमैंट की पांचवी मंजिल से कूदकर जान दी थी.
इंस्पेक्टर अमित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में इंस्पेक्टर अमित की भूमिका पहले दिन से ही सवालों के घेरे में थी.
Faridabad (Haryana): Police inspector Amit Kumar arrested in journalist Pooja Tiwari death case under Section 306 (Abetment of suicide)
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ भी मामला
फरीदाबाद पुलिस ने मामले में डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ भी खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था, जिन्होंने पूजा की शिकायत पुलिस से की थी.
डीसीपी पूरणचंद पंवार ने कहा कि अमित को पूजा, भरत और उसके ऑडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. वह 5 साल से पूजा के साथ रिलेशन में था.
भरत का चौंकाने वाला खुलासा
पत्रकार पूजा तिवारी की रहस्यमयी मौत के मामले में उस रात के गवाह, पूजा और अमित के कॉमन फ्रेंड भारत शाह ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. भारत ने कहा है कि इंस्पेक्टर अमित वशिष्ठ और पूजा एक दूसरे के बेहद करीब थे. लेकिन अक्सर आपस में लड़ते रहते थे. उस रात भी पूजा की मौत से पहले दोनों साथ थे और देर तक एक-दूसरे से लड़ते रहे. भारत वही शख्स है, जिसके साथ पूजा और अमित फोन पर बात कर रहे थे और उस बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है.
पहले से शादीशुदा है इंसपेक्टर अमित
भरत ने खुलासा करते हुए बताया कि अमित पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. ऐसे में अमित और पूजा ने आपस में शादी की होगी, ऐसा उसे नहीं लगता है. लेकिन भरत के इस बयान से अलग बुधवार को पूजा की मुंहबोली भाभी उषा ने जो खुलासा किया था, वो भी अपने-आप में कम चौंकाने वाला नहीं है. उषा ने कहा था कि उसे खुद पूजा ने बताया था कि अमित ने उसके साथ चुपके से शादी कर ली थी और उसने एक बार अबॉर्शन भी करवाया था. मुंहबोली भाभी के मुताबिक पूजा ने उसे अपनी और अमित की शादी की तस्वीरें भी भेजी थी.