scorecardresearch
 

गोधरा ट्रेन नरसंहार का एक आरोपी गिरफ्तार

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड के एक आरोपी को गुजरात के पंचमहल में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सन 2002 से वह फरार चल रहा था. इस मामले में अबतक यह तीसरी गिरफ्तारी है. आरोपी को विशेष जांच दल को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement
X
आरोपी को विशेष जांच दल को सौंप दिया जाएगा
आरोपी को विशेष जांच दल को सौंप दिया जाएगा

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड के एक आरोपी को गुजरात के पंचमहल में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सन 2002 से वह फरार चल रहा था. इस मामले में अबतक यह तीसरी गिरफ्तारी है. आरोपी को विशेष जांच दल को सौंप दिया जाएगा.

गोधरा एलसीबी के उपनिरीक्षक एचबी जाला ने कहा कि एक खुफिया खबर मिलने पर फारूक मोहम्मद धांतिया (45) को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल फालिया क्षेत्र की इसाक मस्जिद के पास उसके घर से पकड़ा गया. 27 फरवरी 2002 को हुई इस घटना के बाद से वह फरार था.

उन्होंने कहा कि आरोपी को आगे की जांच के लिए इस घटना के लिए गठित विशेष जांच दल को सौंपा जाएगा. धांतिया हाल ही में एलसीबी द्वारा गिरफ्तार इस मामले का तीसरा वांछित आरोपी है. इससे पहले 16 जुलाई को कादिर अब्दुल गनी और सुलेमान मोहन को पकड़कर एसआईटी को सौंपा था.

Advertisement
Advertisement