गर्लफ्रेंड और माता-पिता की हत्या के आरोपी साइको किलर उदय दास (32 वर्ष) को भोपाल पुलिस उसके रायपुर स्थित पुराने घर लेकर पहुंच चुकी है. आरोपी के बयानों के आधार पर पुलिस घर के आंगन की खुदाई करवा रही है, जिसमें पुलिस को एक बॉक्स में रखी गई कुछ हड्डियां मिली हैं.
रायपुर स्थित घर में जिस जगह उदय ने अपने माता-पिता की लाश दफनाने की बात कबूली है, वहां खुदाई के दौरान पुलिस को दो बॉक्स दबे हुए मिले, जिनमें हड्डियां मिली हैं. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर खुदाई करवा रही है. पुलिस बरामद की गई हड्डियों का डीएनए जांच करवाने की तैयारी कर रही है.
फिलहाल पुलिस साइको किलर उदय से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने इन तीन हत्याओं के अलावा भी हत्याएं की हैं. गौरतलब है कि गर्लफ्रेंड के कत्ल का गुनाह कबूलने के दौरान उदय ने अपने मां-बाप को भी मारने की बात कबूली थी. इस कबूलनामे के बाद भोपाल पुलिस रविवार सुबह उसे भोपाल से रायपुर लेकर आई है.
Raipur:Bhopal man accused of killing live in partner allegedly confessed he murdered his parents;authorities dig out their bodies for probe pic.twitter.com/bFBrTL3hCK
— ANI (@ANI_news) February 5, 2017
बताते चलें कि साइको किलर उदय ने शक की वजह से अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उदय ने अपने घर में आकांक्षा की लाश को एक बक्से में रखकर सीमेंट से उसपर चबूतरा बना दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसे यह आइडिया एक अंग्रेजी सीरियल से मिला था. गौरतलब है कि तीन राज्यों की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.