scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर बैंक लूटकांड: तीन आतंकियों की हुई पहचान

कश्मीर के पुलवामा और बड़गाम जिले में बैंक लूटने वाले तीन आतंकियों की पहचान हो गई है. इनके नाम आरिफ दार, अबु अली और अबु इस्माइल बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आतंकियों की पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
X
 बैंक लूटने वाले तीन आतंकियों की पहचान
बैंक लूटने वाले तीन आतंकियों की पहचान

Advertisement

कश्मीर के पुलवामा और बड़गाम जिले में बैंक लूटने वाले तीन आतंकियों की पहचान हो गई है. इनके नाम आरिफ दार, अबु अली और अबु इस्माइल बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आतंकियों की पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह पुलवामा के रतनीपुरा में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा पर अचानक चार-पांच हथियारबंद अज्ञात लूटेरों ने धावा बोल दिया था. वे फायरिंग करते हुए बैंक में दाखिल हुए थे और करीब 11 लाख रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए थे.

इससे पहले बड़गाम जिले के अरिहाल में इसी बैंक की शाखा से संदिग्धों ने 8 लाख रुपये लूट लिए थे. पोश्कार इलाके में भी जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा को लूटने का प्रयास किया गया था. पिछले महीने बड़गाम जिले में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा से 12 लाख रुपये की नकदी लूटी गई थी.

Advertisement
Advertisement