scorecardresearch
 

सुनंदा मर्डर केस: पुलिस ने सबूतों की जांच के लिए बोर्ड गठित करने को कहा

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने डीजी हेल्थ से परीक्षण रिपोर्ट और तमाम सबूतों की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने की गुजारिश की है.

Advertisement
X
इस मामले पुलिस सारे सबूतों और रिपोर्ट की जांच कराना चाहती है
इस मामले पुलिस सारे सबूतों और रिपोर्ट की जांच कराना चाहती है

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक से सुनंदा पुष्कर की मौत से जुडी परीक्षण रिपोर्ट की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का अनुरोध किया है.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक ने पुलिस ने सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाने की वजह से डीजी हेल्थ सर्विस को एक पत्र लिखकर मेडिकल बोर्ड बनाने की गुजारिश की है. दरअसल पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचना चाहती है लेकिन सारे सबूत और रिपोर्ट किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.

एम्स के मेडिकल बोर्ड की राय और सुनंदा के विसरा नमूने पर एफबीआई रिपोर्ट और इस मामले के अन्य सबूत से कोई निष्कर्ष निकालने से विशेष जांच दल नाकाम दिख रहा है.

इसी के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से डीजी स्वास्थ्य सेवा को एक पत्र भेजा गया है. इससे पहले एसआईटी ने एम्स मेडिकल बोर्ड को पत्र लिखा था और अपनी राय को और स्पष्ट करने को कहा था लेकिन अभी तक बोर्ड की प्रतिक्रिया उन्हें नहीं मिली. एसआईटी को अब भी बोर्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

Advertisement

बताते चलें कि देश की इस चर्चित मर्डर मिस्ट्री को लेकर दिल्ली पुलिस हर तरह से जांच कर रही है. इस संबंध में एम्स मेडिकल बोर्ड ने पुलिस को एफबीआई की ओर से दी गई विसरा रिपोर्ट भी सौंप दी थी.

जिस पर पुलिस कमिश्नर बस्सी ने कहा था कि रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ और सवाल उभरे हैं जिन्हें सुलझाना जरूरी है. इसके लिए कुछ लोगों से पूछताछ की जा चुकी है जबकि कुछ और लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement